बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल करती नहीं दिख रही है, जितना उससे उम्मीद की जा रही थी. 2 दिनों में फिल्म की कमाई 20 करोड़ रुपए हो पाई है. दोनों ही दिन फिल्म का परफॉर्मेंस एक जैसा ही रहा है. पहले दिन फिल्म ने 10.25 करोड़ का बिजनेस किया तो वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने 10-10.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म पहले दिन 15 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर सकती है.
सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई शमशेरा
22 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म के लिए ये आंकड़े उत्साहित करने वाले नहीं है, क्योंकि फिल्म का बजट 150 करोड़ है. शमशेरा कोरोना वायरस महामारी के बाद सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्म है. इसे 4350 स्क्रीन पर रिलीज किया गया. इससे पहले सम्राट पृथ्वीराज को 3750 पर, 83 को 3741 पर, सूर्यवंशी को 3519 पर, भूल भुलैया 2 को 3200 और जयेशभाई जोरदार को 2250 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था.
पहले दिन गंगूबाई काठियावाड़ी से भी कम कमाई
इसके बावजूद फिल्म का प्रदर्शन उस तरह का नहीं है, जैसा होना चाहिए था. इसके साथ ही इस साल रिलीज हुईं फिल्मों की पहले दिन की कमाई से तुलना की जाए तो शमशेरा पीछे रह गई है. 2022 में अब तक भूल भुलैया 2 ने पहले दिन सबसे ज्यादा 14.11 करोड़ का बिजनेस किया. बच्चन पांडे ने 13.25 करोड़ कमाए, सम्राट पृथ्वीराज ने पहले दिन 10.70 करोड़ का बिजनेस किया. इसके अलावा आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी ने 10.50 करोड़ का बिजनेस किया था. शमशेरा इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है.
शमशेरा को नहीं मिल रहा खास रिस्पॉन्स
उत्तर प्रदेश और बिहार के हिंदी भाषी क्षेत्रों के कुछ सेंटर्स को छोड़कर फिल्म का प्रदर्शन लगातार खराब है. इसने शुक्रवार को महाराष्ट्र में केवल 2.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया और तमिल और तेलुगु में डब होने के बावजूद दक्षिण भारतीय राज्यों में भी फिल्म को संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है. शमशेरा में रणबीर कपूर के अलावा संजय दत्त और वाणी कपूर भी है. फिल्म में रणबीर पहली बार डबल रोल कर रहे हैं. इसका निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है. संडे का दिन फिल्म के लिए काफी अहम है. आज की कमाई पर निर्भर करेगा कि फिल्म कितनी दूर तक सफर तय कर पाती है.फिल्म को रिव्यू भी मिक्स ही मिले हैं.
Source : Tv9 bharatvarsh
It’s not myy first tkme too pay a quuick visit this site, i am browsiong tis site dailly and take fastidious facts
fdom here everyday.
Howdy! Do you know if they make any plugins to assist with Search Engine Optimization? I’m
trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very
good results. If you know of any please share.
Many thanks! You can read similar art here: Bij nl