नई दिल्ली, बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले दिव्या अग्रवाल ने जीत लिया है. वहीं निशांत भट्ट दूसरे नंबर पर आए हैं. शमिता शेट्टी तीसरे नंबर पर रही है. वहीं प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस 15 में डायरेक्ट एंट्री ली है. बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट कर रहे थे. बिग बॉस ओटीटी पहली बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आया है और पहली बार इस शो को करण जौहर ने होस्ट किया है. पिछले डेढ़ महीने से यह शो लगातार खबरों में बना हुआ था.
टॉप फाइव में शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल और राकेश बापट थे. अब खबर आई है कि दिव्या अग्रवाल ने यह शो जीत लिया है. दिव्या अग्रवाल पहले दिन से इस शो को लेकर काफी आक्रामक थी और इसके चलते वह चर्चा का विषय भी बनी रही. गौहर खान में ट्विटर पर दिव्या अग्रवाल को जीत की बधाई भी दी है. दिव्या अग्रवाल को 25 लाख रुपए और ट्रॉफी मिली है.
Congratulations #DivyaAggarwal ! Winner takes it home ! 🌸 well played #shamitashetty #nishantbhat ! #pratik see u in #bb15
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) September 18, 2021
बिग बॉस ओटीटी का फिनाले शनिवार को था. इस अवसर पर रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने जैसे कलाकार भी आए थे. इन्होने प्रतियोगियों से बातचीत भी की और गेम भी खेला है. करण जौहर शो के शुरुआत में इस बात की घोषणा की कि विजेता को 25 लाख रुपए और ट्रॉफी मिलेगी. जोकि अब दिव्या अग्रवाल जीत चुकी है.
इस अवसर पर दिव्या अग्रवाल ने फैंस का आभार व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह दर्शकों की आभारी है. करण जौहर ने इसके पहले बिग बॉस के सभी फाइनलिस्ट का परिचय करवाया और उनकी जर्नी भी दिखाई. इनमें प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, राकेश बापट, दिव्या अग्रवाल और निशांत भट्ट शामिल थे. वहीं कई कलाकारों ने परफॉर्म भी किया इनमें नेहा भसीन भी शामिल है.
दिव्या अग्रवाल एक दमदार खिलाड़ी की भूमिका में थी. उनकी और शमिता शेट्टी की लड़ाई भी हो रही थी. दोनों के बीच लड़ाई का बड़ा कारण राकेश बापट भी थे. इसके बावजूद दिव्या यह शो जीतने में सफल रही है |
इनपुट : जागरण