पटना: बिहार में हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंधित है. शादी-ब्याह समेत अन्य खुशियों के अवसर फायरिंग करने पर रोक लगाई गई है, ताकि अनहोनियों से बचा जा सके. लेकिन आए दिन राज्य के अलग-अलग जिलों में हर्ष फायरिंग की घटना सामने आती है. ताजा मामला प्रदेश के मुंगेर जिले का है, जहां शादी में छोड़ी पर सवार दूल्हे द्वारा हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद जिले के मुफस्सिल थाने की पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
दुल्हनिया को लाने की खुशी में की फायरिंग
बता दें कि वीडियो 11 फरवरी की है, जिसमें घोड़े पर सवार दूल्हा बारातियों के स्वागत में हर्ष फायरिंग करते दिख रहे हैं. वीडियो देखकर हर कोई यही कह रहा है कि ये दूल्हे राजा नहीं, ये तो बुलेट राजा हैं. मिली जानकारी अनुसार जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के खोजा बाजार में बारात आई थी, जिसमें दूल्हे राजा ने खुद बंदूक थाम ली. दुल्हन लेने जा रहे दूल्हे ने खुशी में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग की. वहीं, बारात में आए दूसरे बारातियों ने भी जमकर हर्ष फायरिंग की है.
दुल्हें का शूटिंग रेंज!दूल्हे ने बारातियों का स्वागत बैंड,बाजा और राइफल के नाल से की.बीच सड़क पर मकानों से घिरे जगह पर दूल्हा और उसका एक साथी ताबड़ तोड़ फायरिंग कर रहा था.हवाई फायरिंग शुरू हुई तो बाराती सांस थामें देखते रहे. 11 फरवरी का विडियो बिहार के मुंगेर का बताया जा रहा है. pic.twitter.com/DfkdCkx3lp
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 15, 2022
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
हालांकि, इस हर्ष फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इधर, पुलिस को भी हर्ष फायरिंग की जानकारी नहीं थी. लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेर के बाहुबली किशोर यादव के बेटे की शादी मुंगेर के आरजेडी नेता सह उपमहापौर सुनील राय की बेटी से 11 फरवरी को थी, जिसमें दूल्हे राजा ने फायरिंग की.
इधर, इस संबंध में मुंगेर एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कहा कि वायरल वीडियो और फोटो की जांच की जा रही है. एफआईआर मुफस्सिल थाने में दर्ज की गई है. पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. सच्चाई सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
Source : abp news