मुजफ्फरपुर, बिहार मे एक पुरानी प्रथा है की जब कोई बुजुर्ग भरा पूरा परिवार छोड़कर दुनिया से जाता है तो उसकी अंतिम यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली जाती है. जिसमे लोग नाचते गाते उनकी शव यात्रा निकालते है. इसी की बानगी सारण जिले मे देखने को मिली. 104 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले बुजुर्ग भोला यादव की शव यात्रा बड़े धूम-धाम के साथ निकाली गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सारण मे बुजुर्ग की शव यात्रा निकली गाजे-बाजे के साथ.. #Bihar #saran #savyatra pic.twitter.com/4dzGUktsmB
— Tirhut NOW (@TirhutNow) August 11, 2021
परिजनों से विचार विमर्श करने के बाद मृतक भोला यादव के बच्चे ने उनकी अंतिम यात्रा को यादगार बनाने के लिए शवयात्रा में आर्केस्ट्रा का इंतजाम किया था. एकमा प्रखंड के साधपुर से निकाली गई शव यात्रा में परिजनों ने भोजपुरी गानों पर ठुमके भी लगाए. बड़ी शान और धूमधाम के साथ निकाली गई अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.