पटना. कोरोना के घटते मामलों को देखने के बाद पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में फिजिकल सुनवाई का फैसला लिया गया है. पटना उच्च न्यायालय में 21 फरवरी से मुकदमों की फिजिकल सुनवाई (Court Physical Hearing) फिर से शुरू की जाएगी.

कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले कुछ दिनों से हाईकोर्ट में सुनवाई पूर्ण रूप से वर्चुअल चल रही थी लेकिन इस बार सप्ताह में चार दिन पूर्ण रूप से फिजिकल सुनवाई की जाएगी और सप्ताह में एक दिन वर्चुअल सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी.

इस बीच कोविड को लेकर जारी गाइडलाइंस का भी पूरी तरह से पालन किया जाएगा. उक्त मामले को लेकर चीफ जस्टिस समेत पटना हाईकोर्ट के अन्य जजों के साथ हाईकोर्ट के तीनों अधिवक्ता संघों के पदाधिकारी शामिल हुए. इस मामले को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई थी. लॉयर्स एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल ई पास धारियों को ही कोर्ट परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

कोर्ट में आने वाले लोगों को कोविड को लेकर समय समय पर जारी प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. गौरतलब है कि पिछले दो साल के दौरान कोरोना का असर पटना उच्च न्यायालय समेत राज्य की तमाम निचली अदालतों में भी देखने को मिलता रहा है. इस वजह से कोर्ट की कार्रवाई काफी बाधित हुई साथ ही काफी केस पेंडिंग पड़े रहे, ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि उन मामलों का तेजी के साथ निपटारा होगा और फरियादियों को न्याय भी मिलेगा.

Source : News18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *