पटना. पटना में अब तक आपको बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के लिए टिकट खरीदनी पड़ती थी, लेकिन, राजधानी में शुरू हुई नयी व्यवस्था के तहत अब आप यहां बिलकुल फ्री में मेगा स्क्रीन पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की हिट फिल्मों का आनंद उठा सकेंगे. जी हां, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तहत पटना में ओपन थियेटर की शुरुआत हो चुकी है, कोरोना संकट की वजह से इसे पहले ही शुरू होना था लेकिन थोड़ी देर से ही लेकिन अब लोगों को खुले आसमान के नीचे बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का अवसर मिलेगा वह भी बिलकुल मुफ्त. दरअसल पटना के गांधी मैदान में ओपन थिएटर शुरू किया गया है जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की बेहतरीन फिल्मों को दिखाया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह देश का सबसे बड़ा ओपन थियेटर है, इसकी स्क्रीन 75 बाई 42 फिट की है और यहां बेहतरीन डॉल्बी साउंड क्वालिटी के साथ फिल्में दिखायी जाएंगी.
बता दें, बीते रविवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने इसका औपचारिक तौर पर उद्घाटन पर कर दिया. इस अवसर पर उनका कहना था कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मेगा स्क्रीन की शुरुआत की गयी. यहां करीब 500 लोगों के लिए बैठकर फिल्म देखने की व्यवस्था की गयी है. लोगों के रुझान को देखते हुये आगे और भी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह थियेटर पटना के साथ-साथ बाहर के लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा.
जानिए कब दिखायी जाएंगी फिल्में
आनंद किशोर ने बताया कि यहां हर शनिवार और रविवार शाम को फिल्में दिखायी जाएंगी. इसके लिए किसी से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. बता दें, पटना के गांधी मैदान में ओपन थियेटर कि योजना पुरानी है, लेकिन कोरोना संकट की वजह इसे बंद रखा गया था. अब एक बार फिर से इसके शुरू होने से पटनावासियों को मनोरंजन के लिए एक और जगह मिल गयी है. गांधी मैदान के गेट नंबर 3 और 4 के पास इसका कंट्रोलरूम बनाया गया है.
ओपन थियेटर में क्या है खास
इस ओपन थियेटर की कई खासियत है. यह अपने आप में देश का सबसे बड़ा ओपन थियेटर है. इसका स्क्रीन फुल एचडी क्वालिटी वाला है वहीं थियेटर डॉल्बी डिजिटल साउंड सिस्टम से भी लैस है. इसके स्क्रीन को पीवीसी मटेरियल से तैयार किया गया, जो कि 30 फीट की ऊंचाई पर लगाई गई है. इस थियेटर को तैयार करने में करीब 6.98 करोड़ की लागत आई है. इस थियेटर में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्मों के साथ-साथ एवं ज्ञानवर्धक डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी दिखाई जाएंगी.
Source : News18
ai セックス ドール イギリスの組織がダッチワイフアナライザーの従業員を探しています