बिहार के शिवहर जिले में घोड़े पर बैठकर बिजली बिल वसूलने वाले बिजली कर्मचारी अभिजीत तिवारी को (Electricity worker Abhijit Tiwari) की नौकरी खतरे में आ गई है. दरअसल पिछले दिनों पिछले दिनों घोड़े पर घूमकर बिजली बिल वसूलने का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने पेट्रोल मंहगा होने की वजह से घोड़े से बिजली बिल वसूलने की बात कही थी. इस संबंध में बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने कार्यपालक अभियंता से रिपोर्ट तलब की थी.
जिसके बाद कार्यपालक अभियंता ने विभाग को रिपोर्ट भेजा. इसके बाद कहा जा रहा है कि बिजली कर्मी अभिजीत तिवारी को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा.अभिजीत बिजली विभाग में डेली वेजेज कर्मचारी हैं. रिपोर्ट में कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने कहा है कि उसने सोची-समझी साजिश के तहत या किसी के उकसावे में आकर घोड़े पर बैठकर बिजली बिल वसूली का नाटक किया था. यह साजिशपूर्ण कार्य है. विभाग का इससे कोई लेना देना नहीं है.”
अभिजीत ने सुर्खियों में आने के लिए ऐसा किया
कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने कहा कि अभिजीत ने सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसा किया था. उन्होंने कहा कि यह उसका व्यक्तिगत फैसला है. दरअसल, सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें विजली विभाग में डेली वेजेज पर काम करने वाले अभिजीत तिवारी घोड़े पर सवार होकर बिजली बिल वसूलते देखे गए थे.
जाफरपुर में फ्रेंचाइजी कर्मी हैं अभिजीत
अभिजीत तिवारी विष्णुपुर किशुनदेव गांव का निवासी हैं और जाफरपुर में फ्रेंचाइजी कर्मी के रूप में बिजली बिल वसूलने का काम करते है. घोड़े से बिल वसूलने पर उन्होंने कहा था कि पेट्रोल की कीमतों के बढने के कारण वह बाइक की जगह घोड़े पर सवार होकर बिजली बिल वसूलते हैं. तब उन्होंने कहा था कि घोड़े की तुलना में पेट्रोल दोगुना मंहगा है. उन्होंने कहा था कि उनके घर पर घोड़ा है इस वजह से उन्हें घुड़सवारी आती है. इसलिए वह घोड़े से बिजली बिल की वसूली करने जाते हैं. अभिजीत तिवारी ने घोड़े की सवारी को समझदारी की सवारी बताया था. लेकिन उनकी समझदारी नौकरी पर भारी पड़ती दिख रही है.
Source : Tv9 bharatvarsh
I see You’re truly a just right webmaster. This site loading velocity is incredible.
It sort of feels that you’re doing any unique trick. Furthermore, the
contents are masterpiece. you have done a wonderful task
in this matter! Similar here: najlepszy sklep and also here: Dyskont online