कटिहार, 10 जुलाई 2022। बिहार में मॉनसून की आमद के बाद नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कई गांवों के लोग बाढ़ से पीड़ित हैं। वहीं नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल भी है। इसके साथ बाढ़ के पानी में बच्चों के डूबने का ख़तरा भी बना रहता है। आज (रविवार) दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। एक ही गांव में दो बच्चों की मौत हो जाने से पूरे ग्रामीण शोक में हैं। इसके साथ सभी लोग डर के साए में ज़िंदगी गुजारने को भी मजबूर हो चुके हैं।

नदीं में डूबने से दो छात्रों की मौत
ग्रामीणों की मानें तो कोचिंग पढ़ कर वापस घर लौट रहे छात्र बाढ़ का पानी देखने नदी के किनारे गए थे, जहां नदीं में डूबने से दोनों छात्रों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और गांव के दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे। काफी खोजबीन करने के बाद दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में दोनों युवकों को सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रानीगंज गांव के रहने वाले थे दोनों छात्र

डंडखोरा थाना क्षेत्र के सिंधिया पुल के पास की घटना बताई जा रही है। दोनों छात्र प्राणपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव के रहने वाले थे। एक साथ दो छात्रों की मौत गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों की मानें तो दोनों छात्र आपस में दोस्त थे। एक ही स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ते हैं और एक ही कोचिंग में पढ़ने भी साथ ही जाया करते थे। रविवार की सुबह दोनों छात्र घर से कोचिंग पढ़ने बात कह कर निकले थे। लेकिन अचानक उनकी डूबने की खबर मिली।

चप्पल बन गया मौत की वजह

परिजनों ने बताया कि सूचना मिलते ही सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे। काफी खोजबीन करने के बाद दोनों को नदी से बाहर निकाला गया। इलाज के लिए ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि कोचिंग से पढ़ने के बाद दोनों छात्र बाढ़ का पानी देखने के लिए सिंधिया पुल गए हुए थे। इसी दौरान एक छात्र का चप्पल बाढ़ के पानी में गिर गया। चप्पल निकालने के लिए वह जैसे गया कि वह भी पानी में गिर पड़ा और डूबने

source: oneindia.com

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *