पटना: बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय (Ram Surat Rai) इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से नाराज हैं. इसी बीच रविवार को नीतीश के निकटतम सहयोगी डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने मुजफ्फरपुर स्थित उनके आवास पर मंत्री से मुलाकात की. राम सूरत के आवास पर तारकिशोर प्रसाद करीब 35 मिनट तक रुके. इस दौरान मंत्री के भाई, परिजन समेत कई लोग मौजूद रहे. डिप्टी सीएम दरभंगा जाने के क्रम में राम सूरत राय के घर पहुंचे थे. वहीं, करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री ने अपने सहयोगी मंत्री से थोड़ी देर अकेले में भी बात की, लेकिन इस दौरान दोनों में क्या बात हुई, इसकी जानकारी नहीं है. इसके बाद तारकिशोर प्रसाद दरभंगा के लिए रवाना हो गए.

बता दें कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए सीओ के तबादलों पर मुख्यमंत्री ने रोक लगा दी है. इससे विभाग के मंत्री एवं बीजेपी नेता राम सूरत राय नाराज हैं. उन्होंने कहा कि अपने समझ से तबादला किया था. मुख्यमंत्री हमारे मुखिया हैं. उनका विशेषाधिकार है. उनके हर फैसले को हमको मानना है, लेकिन जैसे हम जनता दरबार लगाकर लोगों के बीच जाते थे, अब नहीं जाएंगे. जब विभाग के अंदर मंत्री को स्वतंत्र अधिकार नहीं मिल सकता तो विभाग चलाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भू माफिया पूरी तरह हावी हैं, जिसका मैंने कमर तोड़ा है. वही माफिया अब मेरा विरोध कर रहे हैं. इसके बाद से ही वह पटना छोड़कर मुजफ्फरपुर आ गए हैं.

30 जून को विभाग ने किया था तबादला

गौरतलब है कि 30 जून को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से अंचलाधिकारी, बंदोबस्त पदाधिकारी, चकबंदी पदाधिकारी समेत प्रभारी पदाधिकारियों का बड़े स्तर पर तबादला किया गया था. इसमें गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दे दिया गया है. यह आदेश बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है. यह विभाग बीजेपी कोटे से मंत्री राम सूरत राय के पास है. उन्होंने ही यह फैसला लिया था, जिसको को सीएम ने पलट दिया.

Source : abp news

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *