मुजफ्फरपुर, शहर के सबसे बदनाम इलाका चतुर्भुज स्थान मे लड़कियों की खरीद बिक्री हो रही थी. जिसकी सूचना एक एनजीयो ने नगर थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई थानो की पुलिस के साथ रेड लाइट एरिया मे शुक्रवार को छापेमारी कर दी. और वहां से 3 लोगो को खरीद बिक्री के आरोप मे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए लोग एक बड़े गिरोह का संचालन कर रहे थे जिनके तार पूर्णिया, कटिहार और मुजफ्फरपुर से जुड़े हुए थे.
प्राप्त सूचना के अनुसार पिछले दिनों रौशन नामक एक युवक ने प्रेम के जाल में पूर्णिया के एक लड़की को फंसाकर मुजफ्फरपुर की रेड लाइट एरिया में बेच दिया था. गायब लड़की को पुलिस ने रेड लाइट एरिया से बरामद कर लिया. बरामद लड़की से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है, लड़की ने बताया कि चतुर्भुज स्थान की एक महिला से उसे बेचा गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चतुर्भुज स्थान से लड़की बेचने वाला युवक रौशन, जूली और मोहम्मद डुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार किए सभी लोगो से गहन पूछताछ जारी है!