एक तरफ बिहार सरकार शराबबंदी कानून को पालन करवाने की जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों के कंधों पर सौंपी है, दूसरी ओर पुलिस वाले ही शराब की पार्टी मना रहे हैं। पूर्णिया के कुछ पुलिसकर्मियों की शराब पीते हुए फोटो वायरल हो रही है।
फोटो में दिख रहे चार में से तीन सिपाही पूर्णिया पुलिस लाइन में तैनात हैं। एक बीकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ओपी में तैनात है। दो सिपाही पहले से भी विवादों में रहे हैं। केहाट सहायक थाने में तैनाती के दौरान दोनों सिपाही पर पकड़े गए बाइक का दुरुपयोग करने का आरोप लगने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कारवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया था।
इसके बावजूद भी पुलिसलाइन से निकलकर लोगों से मिलना और बेवजह किसी भी चौक चौराहा पर मौजूदगी दिखाई देती रही है। वायरल तस्वीर दो जनवरी की बताई जा रही है। पुलिसकर्मी बिना वरीय अधिकारियों को सूचना दिए ही दो जनवरी को पार्टी मनाने के लिए सिलीगुड़ी गए थे।
पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि पुलिसकर्मी के शराब पीने मामले को लेकर जांच पड़ताल की जाएगी। मामला सत्य पाए जाने पर कठोर करवाई की जाएगी। शराबबंदी कानून में किसी भी तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Source : Hindustan