बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब का एक बार फिर कहर देखने को मिला है। यहां छपरा में 5 और बेगूसराय में एक शख्स की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। वहीं, 6 लोग की हालत अभी भी खराब है, जिनका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहे है। सभी मृतक मशरक, इसुआपुर और अमनौर के रहने वाले बताए जा रहे है। हालांकि, छपरा प्रशासन की तरफ से शराब पीने से मौत की पुष्टि नहीं की गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथित रुप से जिन व्यक्तियों की मृत्यु जहरीली शराब पीने हुई है उसकी पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव के संजय सिंह और बीचेन्द्र राय और अमित रंजन के रुप में की गई है। वहीं, मशरक थाना क्षेत्र के कुणाल कुमार सिंह और हरेंद्र राम की भी मौत की खबर है। जबकि गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती युवकों में एक की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी अमित रंजन और मशरक थाना क्षेत्र निवासी हरेंद्र राम के रुप में हुई है। जबकि अन्य की पहचान नहीं हो सकी है।

इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। तो वहीं, एक साथ पांच लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। खबर के मुताबिक, डॉक्टरों ने ऐसी आशंका जताई है कि पांचों व्यक्तियों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। हालांकि, मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही से पता चल पाएगा।

बेगूसराय में एक युवक की मौत

छपरा के अलावा, बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि अत्याधिक शराब पीने से व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि, अभी तक पुलिस-प्रशासन ने शराब पीने से मौत की पुष्टि नहीं की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। यह मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव का है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय सुरेश राय के रूप में हुई है। घटना के संबंध परिजनों ने बताया कि मंगलवार को सुरेश राय ने वीरपुर के एक दुकान पर बैठकर शराब पी रहे थे। तभी से उसकी तबीयत उसी दुकान पर बैठे बैठे बिगड़ गए थी।

source: oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *