मुजफ्फरपुर, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार को पहुंचे बिहार नरेंद्र मोदी की आज ताबड़तोड़ 3 रैलीया थी. जिसमे पहले वो दरभंगा पहुंचे. वहा एक जनसभा को सम्भोदित कहा उसके बाद मुजफ्फरपुर की धरती पे पहुंचते ही उन्होंने जम के गरजा. पीएम ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने तेजस्वी को जंगलराज का युवराज कहा है. मोदी ने कहा कि आपको जंगलराज के युवराज से बचकर रहना है. मुजफ्फरपुर के बाद आज पीएम की आखिरी रैली पटना में है. रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘ये चुनाव आने वाले दशक में, इस सदी में बिहार के भविष्य को तय करेगा. आपका एक वोट ये तय करेगा कि आत्मनिर्भरता का संकल्प लेकर निकले भारत में बिहार की भूमिका क्या होगी? आपका एक वोट तय करेगा कि आत्मनिर्भर बिहार का लक्ष्य कितनी तेज़ी से हम पूरा कर पाएंगे.’

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगो को आगाह करते हुए कहा की जिन लोगों ने बिहार को अराजकता दी, कुशासन दिया वो एक बार फिर मौका खोज रहे हैं. जिन लोगों ने युवाओं को गरीबी और पलायन दिया वो फिर मौके की तलाश में हैं.’ पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी नौकरी तो छोड़िए, इनके आने के बाद नौकरी देने वाली प्राइवेट कंपनियां भी नौ दो ग्यारह हो जाएंगी. आगे पीएम ने कहा की बिहार के लोग कभी नहीं भूल सकते, रंगदारी दी तो बचोगे नहीं तो किडनैपिंग इंडस्ट्री का कॉपी राइट तो उन लोगों के पास ही है. इन लोगों के पास बिहार के विकास ना तो कोई रोड मैप है और ना ही कोई अनुभव. बिहार को नीतीश जी के नेतृत्व में आगे ले जाना जरूरी है.

One thought on “मुजफ्फरपुर मे जमके गरजे प्रधानमंत्री, कहा जंगलराज के युवराज से बचके रहे, वो आये तो प्राइवेट कम्पनीया भी भाग जाएगी”
  1. El correo electrónico no es seguro y puede haber vínculos débiles en el proceso de envío, transmisión y recepción de correos electrónicos. Si se aprovechan las lagunas, la cuenta se puede descifrar fácilmente.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *