इंद्रजीत सिंह, मुंबई: दादरा एवं नगर हवेली के सांसद मोहन ढेलकर की डेड बॉडी मुंबई के मरीन ड्राइव के होटल सी ग्रीन में मिलने से सनसनी फैल गई है। सवाल ये है कि 7वीं बार लोक सभा का चुनाव जितने वाले 58 वर्षीय सांसद मोहन संजीभाई डेलकर पर किसका इतना दबाव था कि आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा या फिर उनके साथ कोई अनहोनी हुई , ढेलकर की बॉडी पोस्ट मार्टम के लिए भेजी गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ ढेलकर रविवार को मुंबई आए थे और होटल सी ग्रीन में ठहरे थे ,आज सुबह 11 बजे ढेलकर के ड्राईवर ने उनका दरवाजा खुलवाया , जब कई बार बेल बजाने के बाद ढेलकर ने दरवाजा नहीं खोला तो ड्राईवर ने उनके घर पर फोन किया ,इसके बाद घरवालों ने उनको फोन किया लेकिन उन्होंने उनका भी फोन नहीं उठाया इसके बाद घरवालों ने ड्राईवर से कहा की होटल स्टॉफ की मदद से दरवाजा खुलवाए , चूंकि मामला सांसद से जुड़ा था इसलिए दरवाजा खोलने से पहले होटल स्टॉफ ने पुलिस को बुलाया और पुलिस के उपस्थिति में दरवाजा खोला गया तो ढेलकर की लाश मिली।

कमरे से पुलिस को गुजराती में लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है। बताया जाता है इसमें कुछ लोगों के नाम हैं लेकिन शुरुआती जांच में ये आत्महत्या का मामला ही लग रहा है, लेकिन सवाल अब भी है कि राजनीतिक जीवन में इतनी उचाई छूने वाले शख़्स से ने आत्महत्या क्यों किया होगा।

सूत्रों के मुताबिक़ होटल से फॉरेंसिक टीम ने भी सैंपल इकठ्ठा किया है साथ ही होटलकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है,की उनसे ठहरने के दौरान कोई मिलने आया था या नहीं और रात में होटल स्टॉफ के साथ उनका बर्ताव कैसा था क्या वो तनाव में दिख रहे थे पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

ढेलकर ने 1985 में आदिवासी विकास संगठन की नीव रखी। इसके बाद सन् 1989 से लेकर अब तक दादरा एवं नगर हवेली से 7 बार सांसद चुने गए उनके परिवार में पत्नी कलाबेन ढेलकर, दो बच्चे अभिनव और दिविता हैं।

इनपुट : न्यूज़ 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *