आपने आज तक मिट्टी की क्वालिटी बढ़ाने के लिए लोगों को उसमें खाद मिलाते देखा होगा. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि मिट्टी में अंडरवियर डालने से भी इसकी क्वालिटी का पता चलता है तो? स्विट्ज़रलैंड में हर घर में सरकार दो सफ़ेद अंडरवियर भेजा जा रहा है. इन अंडरवियर को लोग जमीन में दफना रहे हैं. ऐसा कर मिट्टी की क्वालिटी जांची जा रही है.

सरकार कर रही है काम
स्विट्ज़रलैंड में मिट्टी की क्वालिटी पता लगाने के सरकार किसानों से मदद ले रहे हैं. स्विट्जरलैंड की अनुसंधान संस्थान एग्रोस्कोप ने लोगों को दो अंडरवियर जमीन में दफ़नाने को कहा है. ये अंडरवियर सरकार ही लोगों को भेज रही है. इसके बाद इन्हें जमीन में दफनाया जा रहा है.

ऐसे होगी जांचइसमें जो अंडरवियर मिट्टी में दफनाया जाएगा वही मिट्टी की क्वालिटी लोगों को बताएगा. दरअसल, जिस एरिया में अंडरवियर गल जाएगा यानी उस जगह वैक्टीरिया या अन्य छोटे जीवाणुओं ज्यादा मात्रा में है. अगर कपड़ा ज्यादा नष्ट हुआ यानी वहां की जमीन उपजाऊं है.

एक महीने में हो जाएगा कंफर्म
वैज्ञानिको ने बताया कि ये चड्डी मिट्टी में एक महीने तक दबे रहेंगे. साथ ही मिट्टी में टीबैग्स भी डाले जाएंगे. एक महीने तक अंडरवियर मिट्टी में दबे रहेंगे जिसके बाद वैज्ञानिक उसे निकाल कर ले जाएंगे. इसके बाद इनका डिजिटल एनालिसिस किया जाएगा. इससे बैक्टेरिया की क्वालिटी भी पता चलेगी.

Source : News18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *