चमोली: उत्तारखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से अलकनंदा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. बाढ़ में करीब 150 लोग लापता बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. तबाही को लेकर असम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम से बात कर जानकारी ली है. वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार मुसीबत में फंसे लोगों की हर संभव मदद करेगी. इसके अलावा, केंद्र सरकार ने एयरफोर्स को भी सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं.
रिलीफ ऑपरेशन के लिए बुलाई गई आपातकालीन बैठक
उत्तराखंड के चमोली में राहत कार्यों को लेकर कैबिनेट सचिवालय में आपातकालीन बैठक बुलाई गई है, जिसमें महानिदेशक और गृह मंत्रालय के अधिकारी शामिल होने वाले हैं.
जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
+911352410197
+9118001804375
+919456596190
उत्तराखंड पुलिस ने मुसीबत में फंसे लोगों के लिए आपातकालीन नंबर जारी किया है. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.
Input : Zee News
After most mobile phones are turned off, the restriction on incorrect password input will be lifted. At this time, you can enter the system through fingerprint, facial recognition, etc.
If you’re wondering how to find out if your husband is cheating on you on WhatsApp, I might be able to help. When you ask your partner if he can check his phone, the usual answer is no. https://www.xtmove.com/how-to-catch-my-husband-cheating-and-find-signs-of-cheating-on-whatsapp/