उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोग हैरान हो गए. दरअसल, यहां एक घर में मौलवी निकाह के लिए कलमा पढ़ा रहे थे, तभी युवती ने निकाह करने से मना कर दिया. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. दबाव बना तो युवती ने पुलिस को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को समझाया. जब वह नहीं मानी तो, मौलवी के साथ परिवार वालों को थाने ले गई. फिर वहां पुलिस के सामने युवती का निकाह उसके प्रेमी के साथ कराया गया.

मामला कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव का है. यहां मुस्तफा की बेटी का निकाह नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नंदन छपरा निवासी गयासुद्दीन के बेटे अजहरुद्दीन से तय हुआ था. सोमवार को बारात आई. बारातियों के स्वागत सत्कार के बाद निकाह शुरू हुआ. कुबूलनामे की बारी आई तो युवती ने इनकार कर दिया. इससे बारात में हंगामा हो गया.

बारातियों के साथ-साथ युवती के घर वाले भी हैरान हो गए. घरवालों के दबाव बनाने से युवती नाराज हो गई और पुलिस को फोन लगाकर जबरन शादी कराने की बात कही. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी तो सभी को थाने ले गई.

प्रेमी से शादी का परिजन कर रहे थे विरोध
थाने में युवती ने पुलिस को पूरा मामला बताया. उसने बताया कि वह रामकोला वार्ड नंबर 10 निवासी आलम से प्रेम करती है. उसके साथ ही निकाह करना चाहती है. जबकि परिजन दूसरे लड़के से निकाह करवा रहे हैं, जिसका उसने विरोध किया है.

थाना परिसर में कराया गया निकाह
एसओ वीके सिंह ने ऑफ रिकार्ड बताया कि युवती की इच्छा के अनुसार थाने में उसके प्रेमी आलम के परिजनों को बुलाया गया. इसके साथ ही दोनों के परिजनों की सहमति से निकाह थाना परिसर में स्थित मजार में कराया गया.

इनपुट : आज तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *