IAS Tina Dabi fiance Pradeep Gawande: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक और कपल काफी चर्चा में है. वो कपल है IAS टीना डाबी (Tina Dabi) और प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande). वे दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं. इनकी तस्वीरों को देखकर लोगों ने खूब प्रतिक्रियाएं दी थीं.

टीना के मंगेतर का हुआ ट्रांसफर

लेकिन इन दोनों की शादी से पहले राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तमाम अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इस तबादले के बाद आईएएस प्रदीप गवांडे ट्रांसफर होकर सचिवालय पहुंच गए हैं. इससे पहले वो पुरातत्व एवं संग्रालय विभाग (जयपुर) में बतौर निदेशक पोस्टेड थे. अब उनकी पोस्टिंग संयुक्त शासन सचिव, उच्च शिक्षा विभाग (जयपुर) में हो गई है.

राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं दोनों

बता दें कि टीना डाबी फिलहाल राजस्थान वित्त विभाग में जॉइंट सेक्रेट्री हैं और उनके होने वाले पति प्रदीप गवांडे भी अब सचिवालय पहुंच गए हैं. हाल ही में टीना और प्रदीप ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी.

कौन हैं प्रदीप गवांडे?

प्रदीप गवांडे साल 2013 बैच के IAS अफसर हैं. प्रदीप का जन्म 9 दिसंबर 1980 को हुआ था और वह टीना से उम्र में 13 साल बड़े हैं. बता दें कि प्रदीप का पूरा नाम Gawande Pradeep Keshaorao है. प्रदीप ने नासिक के सरकारी मेडिकल कॉलेज से सेकंड डिविजन में MBBS किया है. बाद में उन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर लिया. ट्रेनिंग के बाद उन्हें राजस्थान कैडर मिला.

Source : Zee news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *