PoK gangrape victim Appeal to PM Modi: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पाक अधिकृत (PoK) से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर भारतीय का दिल भर आएगा. दरअसल, PoK की गैंगरेप पीड़िता (Gang rape survivor) ने सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मदद की गुहार लगाई है. महिला ने सोशल मीडिया पर 2 वीडियो में अपनी पूरी आपबीती सुनाते हुए वहां के हालातों को जगजाहिर कर दिया है.

7 साल से न्याय का इंतजार

इस महिला का नाम मारिया ताहिर (Maria Tahir) है, जो पिछले सात सालों से न्याय की लड़ाई लड़ रही लेकिन नाकामी हासिल हो रही है. न्याय की जगह पीड़िता को उल्टे जानमाल की धमकी मिल रही है. इसलिए वह जान बचाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है. रेप पीड़िता ने भारत में शरण लेने की इच्छा जताई है. उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को भावुक वीडियो संदेश भेजकर यह गुहार लगाई है कि वह उसके परिवार की हिफाजत के लिए मदद करें. महिला ने बताया है कि पाकिस्तान में उसे और उसके बच्चों को जान का खतरा है. देखिए ये वीडियो…

भावुक करने वाला है ये वीडियो

मारिया ताहिर (Maria Tahir) ने कहा है, ‘मैं पिछले सात वर्षों से न्याय के लिए लड़ रही एक सामूहिक बलात्कार पीड़िता हूं. पीओजेके पुलिस, सरकारें और न्यायपालिका मुझे न्याय प्रदान करने में विफल रही हैं. इस वीडियो के माध्यम से, मैं भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कर रही हूं कि हमें भारत आने की अनुमति दें. मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. स्थानीय पुलिस और एक वरिष्ठ राजनेता, चौधरी तारिक फारूक, कभी भी मुझे और मेरे बच्चे को मार डालेंगे. मैं पीएम मोदी से अनुरोध करना चाहता हूं कि हमें आश्रय और सुरक्षा प्रदान करें.

पुलिस और जज ने भी किया निराश

इस वीडियो के साथ मारिया ने कुछ पोस्ट भी शेयर की हैं जिनमें उन्होंने बताया है कि साल 2015 में हुए इस अपराध में शामिल लोगों के लिए कड़ी सजा की मांग मिलनी चाहिए लेकिन वह खुद ही दर-दर भटक रही हैं. इसके पहले के एक और वीडियो में, महिला ने घटना के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि हारून राशिद, ममून राशिद, जमील शफी, वकास अशरफ, सनम हारून और तीन और मेरे खिलाफ अपराध में शामिल थे. उन्होंने पुलिस और स्थानीय राजनेताओं से संपर्क किया लेकिन न्याय पाने में असफल रही. उसने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश सहित स्थानीय अधिकारियों को कई पत्र लिखे और अपमानजनक प्रतिक्रिया मिली कि वह एक विवाहित महिला है.

Source : Zee news

17 thoughts on “PoK Gangrape Survivor: PoK की गैंगरेप पीड़िता की आपबीती; पीएम मोदी से लगाई गुहार, देखे वीडियो”
  1. You are in point of fact a just right webmaster.
    The web site loading pace is amazing. It sort of feels that
    you’re doing any unique trick. In addition, the contents are masterpiece.
    you’ve done a fantastic task on this topic!
    Similar here: sklep internetowy and also here: Sklep internetowy

  2. Hello there! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good results.
    If you know of any please share. Kudos! You can read similar blog here: Dobry sklep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *