दुनिया में कई तरह की अजीबोगरीब परम्पराएं (Weird Rituals Of World) हैं. इन परम्पराओं के बारे में जानकर लोगों को हैरानी होती है. लेकिन इसके साथ ही दुनिया में कई अजीबोगरीब जगहें भी मौजूद हैं. इन जगहों पर जाने के बाद आपको अजीब सी फीलिंग आएगी. अब जरा इस अनोखे मार्केट (Unique Market In World) के बारे में ही पढ़िए. हम आज आपको एक ऐसे मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सिर्फ और सिर्फ महिलाएं नजर आती हैं. इस मार्केट के बारे में कहा जाता है कि यहां करीब 6 हजार महिला दुकानदार काम करती हैं.
हम बात कर रहे हैं भारत के मणिपुर की राजधानी इंफाल (Imphal, Manipur) में मौजूद इमा मार्केट की. इस मार्केट को मदर्स मार्केट (Mothers Market) के नाम से भी जाना जाता है. महिलाओं द्वारा चलाया जाने वाला ये सबसे बड़ा मार्केट है. यहां करीब 6 हज़ार महिलाएं काम करती है. ये महिलाएं इस मार्केट में तरह-तरह के सामान बेचती हैं. ये एशिया में महिलाओं द्वारा चलाया जाने वाला सबसे बड़ा मार्केट है.
करीब 6000 महिलाएं करती हैं मार्केट में काम
लोकल लोग इस मार्केट को खैरबंद बाजार या नुपी कैथल बुलाते हैं. महिलाएं ही इस बाजार में दुकान लगाती हैं. साथ ही यहां तरह-तरह के सामान बेचती हैं. इसमें हैंडीक्राफ्ट से लेकर खिलौने, मसाले, सब्जियां, मीट और घर में इस्तेमाल होने वाले आइटम्स तक शामिल हैं. यहां कई सालों से सामान बेचा जा रहा है. कहा जाता है कि 1948 से 1952 के बीच कुछ लोगों ने इस जगह को खाली करवाने की कोशिश की थी, तब महिलाओं ने मिलकर आंदोलन किया और लोगों के मनसूबे पर पानी फेर दिया.
मर्दों के सामान बेचने पर है रोक
इस मार्केट में पुरुषों का कोई काम नहीं है. यहां की सारी व्यवस्था महिलाएं देखती हैं. पहले यहां शेड दुकानें लगती थी. अब इंफाल म्युनिसिपल कौंसिल ने चार मंजिला भवन बना दिया है. उसी में अब महिलाएं दुकान लगाती हैं. जानकारी के मुताबिक, ये बाजार कई सौ साल पुराना है. इस मार्केट को महिलाओं द्वारा चलने की भी खास वजह है. दरअसल, इस इलाके में पहले मणिपुर के मैति जनजाति के पुरुष चीन और बर्मा से जंग लड़ते थे. इस कारण परिवार की जिम्मेदारी महिलाएं ही निभाती थीं. इस कारण पैसे कमाने के लिए महिलाएं बाजार लगाती थीं. तब से शुरु हुआ सिलसिला आज भी चला आ रहा है. आज भी यहां महिलाएं ही दुकान लगाती हैं.
Source : News18