पटना, बिहार के सात आइपीएस अधिकारियों का मंगलवार को तबादला किया गया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। पटना के रेल आइजी एमआर नायक को सैन्य पुलिस, पटना के आइजी की नई जवाबदेही दी गई है। इसके अलावा वह ट्रैफिक आइजी, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। पटना में ट्रैफिक आइजी (महानिरीक्षक) का पद हाल में सृजित किया गया
पहली बार इस पद पर अधिकारी की तैनाती की गई है। हालांकि, अब तक किसी अधिकारी को इस पद का एकल प्रभार नहीं मिला। इनके लिए पटना ट्रैफिक भवन में नया चैंबर भी बनाया जा रहा है। फिलहाल, इस कुर्सी पर रेल आइजी एमआर नायक बैठेंगे। उन्हें पटना ट्रैफिक आइजी का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
नायक हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं। इसके पहले वे सीआरपीएफ और सीआईएसएफ में भी काम कर चुके हैं। एडीजी मुख्यालय जीतेन्द्र कुमार के अनुसार पहली बार ट्रैफिक आईजी की तैनाती से राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था में निश्चित तौर पर सुधार होगा।
Niektóre prywatne pliki zdjęć, które usuniesz z telefonu, nawet jeśli zostaną trwale usunięte, mogą zostać odzyskane przez inne osoby.
Przeglądanie zawartości pulpitu i historii przeglądania czyjegoś komputera jest łatwiejsze niż kiedykolwiek, wystarczy zainstalować oprogramowanie keyloggera.