पटना, बिहार के सात आइपीएस अधिकारियों का मंगलवार को तबादला किया गया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। पटना के रेल आइजी एमआर नायक को सैन्य पुलिस, पटना के आइजी की नई जवाबदेही दी गई है। इसके अलावा वह ट्रैफिक आइजी, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। पटना में ट्रैफिक आइजी (महानिरीक्षक) का पद हाल में सृजित किया गया

पहली बार इस पद पर अधिकारी की तैनाती की गई है। हालांकि, अब तक किसी अधिकारी को इस पद का एकल प्रभार नहीं मिला। इनके लिए पटना ट्रैफिक भवन में नया चैंबर भी बनाया जा रहा है। फिलहाल, इस कुर्सी पर रेल आइजी एमआर नायक बैठेंगे। उन्हें पटना ट्रैफिक आइजी का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

नायक हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं। इसके पहले वे सीआरपीएफ और सीआईएसएफ में भी काम कर चुके हैं। एडीजी मुख्यालय जीतेन्द्र कुमार के अनुसार पहली बार ट्रैफिक आईजी की तैनाती से राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था में निश्चित तौर पर सुधार होगा।

2 thoughts on “बिहार : एमआर नायक बने बिहार के पहले ट्रैफिक आईजी, सात आईपीएस का हुआ तबादला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *