पटना. बिहार के लोगों को जल्द ही लॉकडाउन (Lockdown) से छुट्टी मिल सकती है. बिहार में लॉकडाउन 4 की अवधि 8 जून को समाप्त होने वाली है और इसके बाद बिहार में अनलॉक की स्थिति हो सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार ने सभी डीएम से फीडबैक ली है और उसी के आधार पर ये रणनीति बनाई गई है कि बिहार में 8 जून के बाद लॉकडाउन की अवधि बढ़ाना सही नहीं है, हालांंकि सभी डीएम को सख्ती बरतने का अधिकार दिया जाएगा और जिलाधिकारी संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अपने इलाके में सख्ती बरतने के साथ धारा 144 के साथ लॉकडाउन जैसा नियम लागू कर सकेंगे.

कल यानी सोमवार को कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ये फैसला हो जाएगा कि बिहार में अनलॉक लागू होगा या नहीं. हालांंकि सूत्रों की मानें तो शादी-ब्याह में अभी पूरी तरह छूट नहीं दी जाएगी, लेकिन पहले से बने नियमों में बदलाव होगा और 20 से ज्यादा लोग अब शामिल हो सकेंगे. लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी हर जगह कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा और जिलाधिकारी लापरवाही बरत रहे लोगों पर कार्रवाई कर सकेंगे.

बताते चलें कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लॉकडाउन लगने के बाद 80 प्रतिशत कमी आई है ऐसे में सरकार ने अब रणनीति बनाई है कि स्थितियां बेहतर हुई है तो अब अनलॉक लागू होगा. वर्तमान में बिहार में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हजार 627 तक पहुंच गई है.

Source : News18

2 thoughts on “बिहार में 8 जून के बाद खत्म हो सकता है लॉकडाउन! जानें क्या होगी नई व्यवस्था”
  1. My programmer is trying to convince me to move to
    .net from PHP. I have always disliked the idea because of the
    expenses. But he’s tryiong none the less. I’ve been using
    WordPress on several websites for about a year and am worried about switching to another platform.
    I have heard good things about blogengine.net. Is there a way I can import all my wordpress posts
    into it? Any help would be really appreciated!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *