मुजफ्फरपुर, सोमवार की रात बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मुजफ्फरपुर में भी लोग भूकंप की सूचना पर घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। हालांकि उत्तर बिहार के जिलों में भूकंप के असर की कोई सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार बिहार में राजधानी पटना, पूर्णिया, भागलपुर, अररिया व किशनगंज में भूंकप के झटके महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार रात 8 बजकर 49 मिनट 58 सेकेण्ड पर धरती कांपी। भूकंप का केंद्र सिक्किम – नेपाल बॉर्डर बताया गया है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई थी। भारत के पश्चिम बंगाल, बिहार और असम राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

मुजफ्फरपुर में सड़कों पर आए लोग

बता दें कि मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में भूकंप के झटके नहीं महसूस किए गए, लेकिन जैसे ही लोगों को भूकंप की सूचना मिली सभी अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। मोहल्लों के चौराहों पर लोग जमा हो गए। लोगों ने बताया कि राजधानी पटना समेत जिन शहरों में भूकंप आई वहां से स्वजनों के फोन आने लगे। इसलिए हम भी बाहर निकल आएं।

इनपुट : जागरण

148 thoughts on “Earthquake In Bihar : बिहार के कई जिलों मे भूकंप के झटके, मुजफ्फरपुर मे घरों से बाहर निकले लोग”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *