पटनाः बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाया जिसका असर साफ दिख रहा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार में एक जून के बाद भी एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है. यह लगभग तय हो चुका है. समोवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में बातचीत के बाद इसकी घोषणा हो सकती है.

सूत्रों के अनुसार, सोमवार को सुबह 11.30 बजे बैठक होने वाली है. इस दौरान जिलों की समीक्षा और अधिकारियों के साथ बातचीत पर निर्णय लिए जाएंगे. पहली बार लगाए गए लॉकडाउन की मियाद 15 मई तक थी जिसे बढ़ाकर 25 तक फिर किया गया था. वहीं 25 मई के बाद हुई सीएमजी की बैठक के बाद इसे एक जून तक किया गया था. बिहार में लॉकडाउन लगाने के बाद सरकार ने कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया है.

लगातार घट रहे बिहार में कोरोना के केस

दरअसल, बिहार में लॉकडाउन के पहले हर दिन दस हजार से ऊपर मरीज मिल रहे थे. बिहार में कोरोना की स्थिति गंभीर होता देख तुरंत सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया. इसके बाद हर दिन मरीजों की संख्या में कमी आई. हालांकि बिहार में ब्लैक फंगस को देखते हुए भी सरकार विचार कर फैसला ले रही है.

बीते दस दिनों में बिहार में ऐसे घटना कोरोना का मामला

  • 29 मई- 1,491
  • 28 मई- 1,785
  • 27 मई- 2,568
  • 26 मई- 2,603
  • 25 मई- 3,306
  • 24 मई- 2,844
  • 23 मई- 4,002
  • 22 मई- 4,375
  • 21 मई- 5,154
  • 20 मई- 5,871

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *