पटना: बिहार क्रिकेट लीग का आगाज शनिवार को पटना के ऊर्जा स्टेडियम में अंगिका एवेंजर्स और पटना पाइलट्स के बीच मुकाबले से होगा। इसके पूर्व राज्यपाल फागू चौहान लीग का उद्घाटन करेंगे। मौके पर 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव भी शामिल होंगे। टूर्नामेंट को लेकर वेस्टइंडीज के किक्रेटर क्रिस गेल में शुभकामनाएं दी हैं।

बीसीएल के चेयरमैन संजीव रतन उर्फ सोना सिंह ने बताया कि लीग की तैयारी पूरी हो चुकी है। ऊर्जा स्टेडियम की पिच का फायदा बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी काबिलियत से उठा सकेंगे।

उद्घाटन समारोह की शुरुआत दोपहर 12.45 में होगी, जबकि दो बजे टॉस के साथ मुकाबले मैच का आगाज होगा। दूसरा मैच शाम 6 बजे से दरभंगा डायमंड्स और भागलपुर बुल्स के बीच होगा। 26 मार्च तक टी-20 फॉर्मेट पर प्रत्येक दिन दो मैच खेले जाएंगे।

कोविड-19 के कारण दर्शकों के प्रवेश पर प्रतिबंध

मैचों का सजीव प्रसारण ग्लोबल स्पोट्र्स चैनल यूरो स्पोट्र्स पर होगा। कोविड-19 को देखते हुए प्रशासन के निर्देशानुसार स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। वे टीवी पर खेल का आनन्द ले सकेंगे।

क्रिस गेल ने दी शुभकामनाएं

लीग में हर टीम के एक मेंटॉर होंगे। इनमें वेंकटेश प्रसाद, सनथ जयसूर्या, तिलकरने दिलशान, आरपी सिंह और डेनी मौरिसन शामिल हैं। इससे राज्य के क्रिकेटरों को जरूर फायदा होगा। 2013 में पटना आ चुके वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने भी बीसीएल के आयोजकों को शुभकामनाएं दी है। वीडियो जारी कर गेल ने कहा कि इससे बिहार के क्रिकेटरों को फायदा होगा और भविष्य में वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जरूर कामयाब होंगे।

मैचों के कार्यक्रम

20 मार्च : अंगिका एवेंजर्स-पटना पाइलट्स (दोपहर 2 बजे), दरभंगा डायमंड्स-भागलपुर बुल्स (संध्या 6 बजे), 21 मार्च : गया ग्लेडिएट्र्स- भागलपुर बुल्स (दोपहर 2 बजे), अंगिका-दरभंगा (संध्या 6 बजे), 22 मार्च : गया-दरभंगा (दोपहर 2 बजे), पटना पाइलट्स-भागलपुर (संध्या 6 बजे), 23 मार्च : पटना-दरभंगा डायमंड्स (दोपहर 2 बजे), गया-अंगिका एवेंजर्स (संध्या 6 बजे), 24 मार्च : अंगिका -भागलपुर (दोपहर 2 बजे), 24 मार्च : गया-पटना (संध्या 6 बजे), 25 मार्च : पहला सेमीफाइनल (दोपहर 2 बजे), दूसरा सेमीफाइनल (संध्या 6 बजे), 26 मार्च : फाइनल शाम 4 बजे से।

टीमें : पटना पाइलट्स : शशीम, मंगल महरूर, शकीबुल, आकाश राज, विजय भारती, समर कादरी, सरमन, अंकुश, बलजीत, हिमांशु, अनिमेष, अंशु, सचिन, सूर्यवंशम, रश्मिकांत, मोहित, भास्कर, दिव्यांश, शिशिर, खालिद। फ्रेंचाइजी पार्टनर : निमिशा सिंह, विनय चौबे व लीना दयाल।

गया ग्लेडिएट्र्स : सचिन सिंह, राजेश, विकास, शब्बीर, पीयूष, अपूर्व, सूरज़, शशांक, प्रणव, रिषभ, मृत्युंजय, अनिकेत, तबरेज, तरुण, आदिय, सिद्धांत, अंकुर, हर्ष, दिलीप, विकास। फ्रेंचाइजी पार्टनर : राशिद खान।

भागलपुर बुल्स : अनुज, अमोद, रहमतुल्लाह, प्रशांत, विकास, रिषभ, सतीश, विश्वजीत, अशफाक, त्रिपुरारी, अंकित, प्रेम, वरुण, मुकेश, गोविंद, गौरव शर्मा, राज, प्रशांत, मनोहर, राशिद इकबाल। फ्रेंचाइजी पार्टनर : अभिषेक कुमार व श्वेता बेदिया।

दरभंगा डायमंड्स : बाबुल, हर्ष, शब्बीर खान, इंद्रजीत, रजनीश, विपुल, विकास झा, बिपिन, अर्णव, प्रेमजीत, रोहित, सूरज यादव, विक्रांत, इम्तियाज आलम, कमालुद्दीन, सूरज चौहान, राहुल राथ, धीरज, बंशीधर, कुमार आदिय। फ्रेंचाइजी पार्टनर : राकेश बंसल।

अंगिका एवेंजर्स : आशुतोष अमन, सूरज कश्यप, सरफराज अशरफ, नीकू, केशव, उकर्ष, अभिषेक, विभूति, आशुतोष, अमरजीत, गौतम, राजू, विवेक, आर्यन, गौरव, गौरव कुमार, राहुल, अश्विनी, मुरारी और कृष्णा ओझा। फ्रेंचाइजी पार्टनर : अमित पांडेय।

इनपुट :जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *