मुजफ्फरपुर : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार सुबह एक ट्रक और यात्री बस की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें करीब 11 लोगों की मौत हो गई. हादसा बाराबंकी जिले के आउटर रिंग रोड पर वा थाना क्षेत्र के बबुरिया गांव में हुआ. हादसे में कई लोग घायल हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि डबल डेकर बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी. गाय को बचाने में बस की टक्कर ट्रक से हो गई। हादसे में बस का एक पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने बताया कि मृतकों के घर वालों को दो लाख औऱ घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायलों में गोंडा, बहराइच और बाराबंकी के लोग शामिल। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है और मृतकों के परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने हर संभव मदद का भरोसा जताया है.