मुजफ्फरपुर, शारदीय नवरात्र मे आज माँ के छठे स्वरुप माता कात्यायनी की आराधना भक्तिभाव के साथ की गई. जिसमें बेल के फल में कपड़ा बांधा गया. जिसे कल उतारा जायेगा. बेल निमंत्रण को लेकर सुबह से ही मंदिरों व अन्य पूजा स्थलों पर चहल-पहल दिखी. शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि शुक्रवार को कालरात्रि की पूजा होगी। इसी के साथ अष्टमी तिथि भी शुरू हो जाएगी। श्रद्धालु रात्रि में महानिशा पूजा करेंगे. उसके बाद मां दुर्गा के नेत्रपट खुल जाएंगे. शुक्रवार को सप्तमी तिथि उपरांत अष्टमी तिथि आरंभ हो जाएगी. वहीं महाअष्टमी का व्रत करने वाले श्रद्धालु उदयातिथि में अष्टमी को मानते हुए अगले दिन शनिवार को व्रत कर उपवास रखेंगे. माता गौरी से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करेंगे. महाअष्टमी का उपवास रखने से श्रद्धालु को माता गौरी की असीम कृपा प्राप्त होती है।
How should a couple handle this once they find out their spouse is cheating? Whether a husband should forgive his wife for her betrayal is a topic worth discussing.