मुजफ्फरपुर, लंगट सिंह कॉलेज में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जमकर रंग-गुलाल उड़े. इसमें शामिल प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय, शिक्षको एवं कर्मचारियों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर होली की बधाई दी.
सभी को होली की शुभकामना देते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा की होली का त्योहार आपसी प्रेम और सामाजिक सदभाव बढ़ाने में उत्प्रेरक का काम करता है. उन्होंने सभी से होली का त्योहार हर्षोल्लास और आपसी भाईचारा से मनाने की अपील करते हुए कहा की होली के विविध रंग हमे जीवन को बिबिधताओ का एहसास करवाते हैं. उन्होंने कहा की होली उत्सव मनाने की परंपरा हैं हमारी सभ्यता और संस्कृति से जोड़ती है.
प्रो राय ने कहा की दो दिन पहले मुख्यमंत्री के कैम्पस में आने तथा इस ऐतिहासिक धरोहर को बचाने में उनके सहयोग के आश्वासन से कॉलेज की होली और रंगीन हुई है तथा हर्ष का माहौल है. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो राजीव कुमार मुख्यमंत्री के सफल कार्यक्रम के लिए प्राचार्य को कॉलेज प्रशासन की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा की प्राचार्य के अथक प्रयास से अब इस धरोहर बिल्डिंग के संरक्षण की उम्मीद बढ़ गई है.
मौके पर प्रो पंकज कुमार, डॉ ऋतुराज कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, डॉ कुमार बलवंत, डॉ इम्तियाज़, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ गुंजन कुमार, डॉ नीरज कुमार , डॉ बिपिन कुमार, डॉ साकेत कुमार आदि मौजूद रहे.