साहूपोखर पूजा समिति की ओर से फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर साहूपोखर पर गंगा महाआरती की गयी।पंडित आचार्य अजय झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा और भगवान शिव की षोडशोपचार पूजा कराने के तदोपरांत भोग लगाकर धूप-दीप से आरती कराया इसके पूर्व विधि-विधान से पोखर सुद्धीकरण गाय के दुध, दही, गोबर, गौमुत्र, घी और गंगाजल डाल कर पूजन किया गया।

पूजा समिति संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि हर माह साहूपोखर पर पुर्णिमा के अवसर पर मां गंगा की पूजा अर्चना और महाआरती की जाती है आज का पुर्णिमा अतिविशिष्ट है क्योकि आज फाल्गुन पुर्णिमा है जिस दिन विष्णु भक्त प्रह्लाद को आशीर्वाद और होलिका का दहन हुआ था इसलिए इसका विशेष महत्व है। साथ ही आरती उपरांत संस्था के सदस्यो ने एक दुसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की बधाई दी और पारंपरिक गीतो पर ठुमके भी लगायें।

आरती के दौरान ढोल-मृदंग,डमरू और झाल के साथ जय श्री राम और हर हर महादेव के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।

इस दौरान पंडित राकेश तिवारी, पंडित रमण मिश्रा, पंडित राजेन्द्र झा, मनीष सोनी, श्रीरंजन साहू, साकेत शुभम, प्रणव भूषण, अनुमान, शिवम, अनंत,vमनीष कुमार, अश्लोक कुमार, राजा, मंजय दूबे, दिनेश साह, जुगनू महतो, लखन पोद्दार, प्रमोद महतो, सहित दर्जनो श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *