साहूपोखर पूजा समिति की ओर से फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर साहूपोखर पर गंगा महाआरती की गयी।पंडित आचार्य अजय झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा और भगवान शिव की षोडशोपचार पूजा कराने के तदोपरांत भोग लगाकर धूप-दीप से आरती कराया इसके पूर्व विधि-विधान से पोखर सुद्धीकरण गाय के दुध, दही, गोबर, गौमुत्र, घी और गंगाजल डाल कर पूजन किया गया।
https://youtu.be/6G6m6YiKmes
पूजा समिति संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि हर माह साहूपोखर पर पुर्णिमा के अवसर पर मां गंगा की पूजा अर्चना और महाआरती की जाती है आज का पुर्णिमा अतिविशिष्ट है क्योकि आज फाल्गुन पुर्णिमा है जिस दिन विष्णु भक्त प्रह्लाद को आशीर्वाद और होलिका का दहन हुआ था इसलिए इसका विशेष महत्व है। साथ ही आरती उपरांत संस्था के सदस्यो ने एक दुसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की बधाई दी और पारंपरिक गीतो पर ठुमके भी लगायें।
आरती के दौरान ढोल-मृदंग,डमरू और झाल के साथ जय श्री राम और हर हर महादेव के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।
इस दौरान पंडित राकेश तिवारी, पंडित रमण मिश्रा, पंडित राजेन्द्र झा, मनीष सोनी, श्रीरंजन साहू, साकेत शुभम, प्रणव भूषण, अनुमान, शिवम, अनंत,vमनीष कुमार, अश्लोक कुमार, राजा, मंजय दूबे, दिनेश साह, जुगनू महतो, लखन पोद्दार, प्रमोद महतो, सहित दर्जनो श्रद्धालु मौजूद रहे।