ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस मुज़फ़्फ़रपुर का बैठक राष्ट्रीय सचिव सह कार्यक्रम संयोजक सुबाला वर्मा जी के अध्यक्षता में बेला रोड, मुज़फ़्फ़रपुर मे संपन्न हुआ। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, प्रबंध न्यासी रागनी रंजन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद, प्रदेश उपाध्यक्ष सह तिरहुत प्रमंडल प्रभारी अमित प्रकाश श्रीवास्तव एवं अन्य पदाधिकारियों को फुल- माला एवं बुके, मेमोटो, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि 19 दिसंबर 2021 को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में विश्व कायस्थ महासम्मेलन आयोजित होगा। इस महासम्मेलन मे देश एवं विदेश के सभी कायस्थ संगठन एवं कायस्थ परिवार को आमंत्रित किया जा रहा है। यह महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा। इस महासम्मेलन में आने के लिए सभी राज्यों एवं जिलों में बैठक, भ्रमण का कार्यक्रम चल रहा है। राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि विश्व कायस्थ महासम्मेलन का अभियान तिरहुत की धरती से शुरू हुआ है और यह अभियान 19 दिसंबर 2021को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में ऐतिहासिक कार्यक्रम से समापन होगा. बिहार में पटना, मुज़फ़्फ़रपुर, मोतीहारी समेत कई जिला है जहां कायस्थ समाज का वोट चुनाव में जीत-हार मे निर्णायक भूमिका होती है। देश के चित्रांशो से अपील करता हूं कि वे मुखिया, वार्ड पार्षद, मेयर, विधायक, सांसद का कोई भी चुनाव जरूर लड़ें।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद ने कहा कि विश्व कायस्थ महासम्मेलन में बिहार प्रदेश की भागीदारी सबसे अधिक होंगी। राष्ट्रीय सचिव सह कार्यक्रम संयोजक सुबाला वर्मा ने कहा कि विश्व कायस्थ महासम्मेलन में मुज़फ़्फ़रपुर की भागीदारी के लिए जनसंपर्क अभियान एवं भ्रमण कार्यक्रम होगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, प्रबंध न्यासी रागनी रंजन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक अभिषेक, संजय सिन्हा, राष्ट्रीय सचिव सह कार्यक्रम संयोजक सुबाला वर्मा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद, प्रदेश उपाध्यक्ष सह तिरहुत प्रमंडल प्रभारी अमित प्रकाश श्रीवास्तव, बलराम जी, डॉ ऋतुराज सिन्हा, कनार्टक प्रदेश अध्यक्ष पूजा चंद्रा, रूपेश चन्द्रा, दिवाकर वर्मा, जानकी श्रीवास्तव, एडवोकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वी के लाल, गार्गी श्रीवास्तव, संगीता वर्मा, अमित वर्मा, आशुतोष ब्रजेश, सुशील श्रीवास्तव, रजनीश अम्बष्ट, परिमल कुमार, केतन आनंद, ऊषा वर्मा , रतन सिन्हा, प्रसुन्न श्रीवास्तव, अभिताभ कुमार, केतन आनंद, आजाद नित्यानंद, निर्मल सहयोगी आदि ने सभा को संबोधित किया।

जानकी श्रीवास्तव, राजेश रोशन, अभय सिन्हा, रत्नेश भूषण सहाय, अधिवक्ता नरेश कुमार, ई केदारनाथ प्रसाद, श्री प्रकाश वर्मा, सुवश कुमार आदि उपस्थित थे।

13 thoughts on “19 दिसंबर को विश्व कायस्थ महासम्मेलन होगा- राजीव रंजन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *