Bihar Politics: राजद को आज भी कहीं न कहीं MY समीकरण(मुस्लिम और यादव) वाली पार्टी के नजरिये से देखा जाता है. लेकिन जब आरजेडी की कमान तेजस्वी यादव के हाथों में मिली तो अब पार्टी को वो इस चोले से बाहर निकाले में जुटे हुए है. तेजस्वी यादव लगातार अब खुलकर राजद को MY नहीं बल्कि A टू Z की पार्टी बताते हैं. विधान परिषद चुनाव में उन्होंने खुलकर एक प्रयोग किया जिससे बड़ा संदेश भी बाहर निकला. सवर्ण समाज व वोटरों को साधने में जुटी राजद ने इस बार खासकर भूमिहार प्रत्याशियों पर दांव खेला था. और अब बोचहां उपचुनाव में भी तेजस्वी यादव सवर्ण वोटरों को साधने में लग गये हैं.

राजद ने 5 भूमिहार प्रत्याशियों को मैदान में उतारा

बिहार विधान परिषद चुनाव में राजद ने 5 भूमिहार प्रत्याशियों को मैदान में उतारा. परिणाम सामने आया तो इनमें 3 प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई. पटना से कार्तिकेय कुमार ने जीत दर्ज की. कार्तिकेय कुमार को खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उम्मीदवार घोषित किया था. मुंगेर से अजय सिंह तो पश्विमी चंपारण से ई सौरभ कुमार राजद के टिकट पर जीते हुए भूमिहार प्रत्याशी रहे.

राजद ए टू जेड की पार्टी- तेजस्वी

विधान परिषद चुनाव के दौरान प्रचार के लिए जब तेजस्वी मुजफ्फरपुर आए थे तो उन्होंने खुलकर कहा था कि राजद ए टू जेड की पार्टी है. ना कि माई समीकरण वाली. कहा था कि हमने तो हाथ आगे बढ़ा दिया है. अब आपकी बारी है. हमको अपना बनाते हुए चार कदम आगे बढ़ाइये. तेजस्वी यहां एमएलसी उम्मीदवार शंभु सिंह को जीत दिलाने के लिए सभा कर रहे थे. हालांकि यहां से राजद उम्मीदवार की हार हुई.

बोचहां उपचुनाव का रण सामने, तेजस्वी सवर्ण वोटरों को साधने में लगे

मुजफ्फरपुर में ही अब बोचहां उपचुनाव का रण सामने है. राजद उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए तेजस्वी यादव ने जोर लगाया है. विधान परिषद के ही तर्ज पर अब तेजस्वी बिहार उपचुनाव में भी सवर्ण वोटरों को अपने साथ लाने के प्रयास में हैं.

राजद एमवाई की पार्टी नहीं बल्कि ए टू जेड की पार्टी- तेजस्वी यादव

रोहुआ में सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने जनता से कहा कि राजद एमवाई की पार्टी नहीं बल्कि ए टू जेड की पार्टी है. उन्होंने याद तक दिलाया कि MLC चुनाव में राजद ने 5 भूमिहार प्रत्याशी को टिकट दिया. सवर्णों के हित की भी आरजेडी सोचती है. हकीकत यही है कि तेजस्वी यादव अब मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने के लिए सभी समाजों के वोटरों को अपनी ओर लेकर चलने और राजद को माई समीकरण से बाहर लेकर चलने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.

इनपुट : प्रभात खबर

192 thoughts on “बिहार MLC चुनाव मे किया प्रयोग, अब बोचाहा उपचुनाव मे तेजस्वी यादव भूमिहार समेत सवर्णो को साधने मे लगे”
  1. You are truly a just right webmaster. This website loading velocity is
    amazing. It seems that you are doing any distinctive trick.
    Moreover, the contents are masterwork. you’ve performed a excellent process in this matter!
    Similar here: e-commerce and also here: Sklep online

  2. If the stone gets stuck in the ureter see image on its way from the kidney to the bladder, severe unrelenting pain can occur until the stone is removed.
    At a really good price? is 20mg cialis equal to 100mg viagra reddit will be right online.
    A CT shows an intestinal malrotation with the cecum in the epigastric region and the inflamed appendix extending beside the left lobe of liver.

  3. Minna, John D, ed.
    It’s more convenient to mexican pharmacy alprazolam and fast delivery every time you buy here
    Lupus Mental signs of Lupus Depression Anxiety Fatigue Cognitive problems Irritability Psychosis Anorexia Medical symptoms of Lupus Joint swelling Skin rashes Weakness Fever Nausea Bruising Indigestion Diarrhea Constipation Loss of appetite Weight loss Headaches Heart palpitations Low libido Lupus is a chronic disease that often manifests as muscle pain, joint pain, and inflammation.

  4. Two doctors who spoke with KHJ News said that while the cases presented with symptons of dengue they may have experienced other complications and the cause of death can only be confirmed with lab tests.
    advisable to identify the best offers as soon as you decide to mint rx pharmacy and manage your health problem
    If you have mild preeclampsia and your baby has not reached full development, your doctor will probably recommend you do the following:If you have severe preeclampsia, your doctor may try to treat you with blood pressure medication until you are far enough along to deliver safely, along with possibly bed rest, dietary changes, and supplements.

  5. In addition to a bulge that can appear by the navel, groin or site of a previous operation, symptoms of hernias often include a weakness, pressure or dull ache especially after bending or lifting strenuously.
    Consider first-rate online pharmacies the moment you decide to https://ivermectinfastmed.com/ ivermectin virus solutions, visit us today!
    This affects nerves and muscles, making the person feel weak and dizzy.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *