बिहार यात्रा पर निकले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा सीतामढ़ी जाने के क्रम में रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. उनके स्वागत में पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा माद्दीपुर स्थित एक निजी होटल में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था. स्वागत समारोह के बाद तिरहुत स्नातक विधान परिषद उपचुनाव के एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार अभिषेक झा के समर्थन में उपेंद्र कुशवाहा ने वोट देने की अपील की.

प्रेस वार्ता के माध्यम से पत्रकारों से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए की सरकार पटना और दिल्ली दोनों जगह अच्छा कार्य कर रही है. अगर फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनती है तो विकास की रफ्तार में तेजी आएगी. इसलिए आगामी चुनाव को देखते हुए तिरहुत स्नातक के चुनाव में जदयु के उम्मीदवार को जिताये. क्योंकि इस चुनाव का खासा असर आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं से बातचीत के आधार पर उन्हें पूरा विश्वास है कि अभिषेक झा ही तिरहुत स्नातक चुनाव में विजई होंगे।

इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. जननायक कर्पूरी ठाकुर से उनकी तुलना करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जो आम जनता के सीधे संपर्क में रहते हैं. सरकार की कौन सी योजना कितनी सफल है और इसका लाभुक को कितना फायदा मिल रहा है. ग्राउंड जीरो से जाकर खुद इसकी मॉनिटरिंग करते हैं। 2005 से मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही नीतीश कुमार लगातार महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करते आ रहे हैं। वहीं उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा की उनके राज्य में बिहार में अपराध का ग्राफ क्या था यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य में सुशासन का राज है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से स्थापित है।

प्रेस वार्ता मे प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, जिला अध्यक्ष रामेश्वर सिंह कुशवाहा, ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र नाथ, जिला प्रधान महासचिव दिलीप कुशवाहा, आत्मानंद सिंह संजय पासवान, सुनील यादव, रेयाज अहमद, अरुण कुशवाहा, राजू कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, बालेंद्र सिंह, दीप नारायण सिंह, बैद्यनाथ जी इत्यादि मौजूद थे।

One thought on “बिहार यात्रा पर निकले उपेंद्र कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर मे नीतीश कुमार की जमकर की तारीफ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *