मुजफ्फरपुर, 20 अक्टूबर 2024, बिहार में 16 से 25 अक्टूबर तक निकाले गए “बदलो बिहार-न्याय यात्रा” के तहत आज शहर के विभिन्न मुहल्लों-कॉलनियो में बदलो बिहार-न्याय यात्रा निकाला गया. जिसकी सुरुआत महाराजी पोखड़, गुदरी से हुआ. पदयात्रा में माले नगर सचिव सूरज कुमार सिंह, नगर कमिटी सदस्य शाहनवाज़ हुसैन, शाखा सचिव लक्ष्मण राय, मोहम्मद सफी, मुनीम महतो, मोहम्मद ताजू, सुनीता देवी, बसंती देवी, शहनाज़ बेगम, रेहाना खातून, सीता देवी, शालू प्रवीण, रौशन खातून, ललिता देवी, नजमा खातून, प्रमुख रूप से शामिल थे।
      बदलो बिहार-न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे माले के नगर सचिव सूरज कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार में सामंती ताकतों की गुंडागर्दी के साथ ही पलायन भी बढ़ा है लोगों को ज़िंदा रहने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है शहरी विधानसभा के क्षेत्र में स्मार्ट सिटी और स्मार्ट मीटर लूट की योजना में बदल गई है नगर के लोगो के टैक्स के पैसों की स्मार्ट सिटी निर्माण के नाम पर जमकर लूट मचाये हुए हैं कोई देखने वाला नही है जितनी स्मार्ट मीटर बिहार में लगे हैं इतना देश के सारे राज्यो को मिलाकर भी नही है पिछड़ा राज्य होने के बावजूद भी बिहार के लोगो को सबसे महंगी बिजली मिल रही है स्मार्ट मीटर के सहारे नीतीश जी पैसा नहीं बल्कि बिहार के गरीबो का खून खिंच रहे हैं वो भी प्रीपेड मोड में ।
    माले नगर कमिटी सदस्य शाहनवाज़ हुसैन ने कहा की डबल इंजन की नीतीश सरकार बिहार के 95 लाख गरीब परिवारों को 5 डिसमिल ज़मीन देने के बजाय भूमि सर्वे के नाम पर पुरखो से ज़मीन पर बसे लोगो को उजाड़ने में लगी हुई है जिसका नतीजा नवादा की घटना है जहाँ से पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य बदलो बिहार-न्याय यात्रा निकाले है 235 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर 25 अक्टूबर को पटना पहुचेंगे हमलोग आज शहर के अलग अलग मुहल्लों से लोगो से संवाद करते हुए आगे बढ़ते रहेंगे।
        न्याय यात्रा में शामिल सुनीता देवी ने कहा कि नीतीश सरकार महिलाओं की बड़ी-बड़ी बात करती है लेकिन पूरे बिहार समेत मुजफ्फरपुर मे भी महिलाओं पर बर्बरता हो रहा है. थाने से महिलाओं को डांट कर भगा दिया जा रहा है महिलाओं के लिए कोई भी नौकरी में 5 हज़ार का भी मानदेय नही है. आज आशा-रसोइया-जीविका दीदी सबको इस सरकार ने छला है जिन महिलाओं के वोट से ये सत्ता चला रहे हैं उन महिलाओं के पीठ में भी खंजर घोपने का काम किया है इसलिए इस बदलो बिहार न्याय यात्रा बिहार से भाजपा-जदयू जैसी ताक़तों को खदेड़ देगी।
       न्याय यात्रा में शामिल अन्य वक्ताओं ने कहा कि गाँधी जी के भितिहरवा आश्रम से सुरु हुई न्याय यात्रा जो 16 अक्टूबर से निकला है जिसका नेतृत्व पार्टी के सिकटा से विधायक वीरेंद्र गुप्ता औऱ केंद्रीय कमिटी सदस्य सरोज चौबे कर रही है वो चंपारण होते हुए मुजफ्फरपुर 25 अक्टूबर को पहुचेगा जिसका समापन सभा शहीद जुब्बा साहनी स्मारक स्थल पर सभा करते हुए समाप्त होगा. जिसके लिए सभी लोगो को शामिल होने का आमंत्रण दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *