पटना: आकाश यादव को छात्र आरजेडी के अध्यक्ष पद से हटाने के बाद आरजेडी में घमासान जारी है. एक तरह जहां जगदानंद सिंह पूरे मामले में अनभिज्ञ बन कर अपना पक्ष रख रहे हैं. वहीं, तेज प्रताप लगातार अपने करीबी के लिए जगदानंद सिंह को घेर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को जब पत्रकारों ने तेज प्रताप की नाराजगी के बारे में जगदानंद सिंह से पूछा तो उन्होंने ये पूछ डाला कि तेज प्रताप कौन हैं? मैं लालू यादव को जानता हूं मेरी जवाबदेही उनके प्रति है.


जगदानंद सिंह का गिर गया है स्तर


जगदानंद सिंह के इस बयान पर तेज प्रताप की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने गुरुवार को आयोजित पीसी में कहा कहा, ” ये सब बोलकर वो हमको ब्लैकमेल करेंगे? कल को तो वो ये भी बोलेंगे कि लालू यादव कौन है? तेजस्वी और मीसा भारती कौन है? वो जाएं और मेरे पिता से पूछें कि तेज प्रताप यादव कौन है. जगदानंद सिंह का स्तर गिर गया है, वो मुझ पर भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं. लेकिन वे अगर हवा में उड़ेंगे तो हवा हवाई नेता बन जाएंगे. जमीनी नेता नहीं बन पाएंगे. चापलूसों से पार्टी नहीं चलेगी.”


तेज प्रताप ने कहा, ” हमने हमेशा तेजस्वी का पक्ष लिया है. लेकिन लोग हमारे बीच फूट डालने में लगे हुए हैं. पोस्टर बैनर से खेला हो रहा है. हमको इन सब के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी. इतने पैसे नहीं हैं मेरे पास कि मैं होर्डिंग लगवाऊं.” उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में उनकी तेजस्वी से बात नहीं हुई है, लेकिन वे इस मामले पर उनसे और दिल्ली जाकर लालू यादव से भी बात करेंगे.”


गलत होगा तो स्टैंड लूंगा


तेज प्रताप ने बताया कि पार्टी में बहुत लोग ऐसे हैं, जिन्हें नोटिस दिए बिना पदमुक्त किया गया है. ऐसे पद बांटे गए हैं, जैसे मिठाई बंट रहा हो. लेकिन ललाठी खाने के वक्त युवा ही आते हैं. छात्र विंग उन्होंने नहीं बनाया, पापा ने बनाया है. जगदानंद सिंह ने गलत काम किया है और गलत होगा तो स्टैंड लूंगा, चाहे बगावत करनी पड़ी. हम क्या लालू यादव के बेटे नहीं हैं? हम क्या परिवार से बाहर हैं?उन्होंने जब मुझे नहीं इज्जत दी तो दूसरे को कैसे जलील करते होंगे, ये सोचने वाली बात है. “

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *