मुजफ्फरपुर, गृह मंत्री अमित शाह आजादी के अमृत महोत्सव में 1857 की क्रांति के दौरान बाबू वीर कुंवर सिंह के अंग्रेजों पर जीत हासिल करने की स्मृति में मनाया जाने वाला विजयोत्सव समारोह में शिरकत करने शुक्रवार को पटना आने वाले थे. और कल राजद 10 सर्कुलर रोड पर दावते इफ्तार आयोजित की है.
इसी दावते इफ्तार के लिए तेज प्रताप यादव ने अमित साह को भी निमंत्रण भेजा है. तेज प्रताप यादव ने कहा – रमजान के मुबारक मौके पर माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का पाटलिपुत्र की पावन धरती पर 10 सर्कुलर रोड पर आयोजित दावते इफ्तार में हार्दिक स्वागत है। तुम राम कहो, वो रहीम कहें,
दोनों की ग़रज़ अल्लाह से है।
तुम दीन कहो, वो धर्म कहें,
मंशा तो उसी की राह से है।
रमजान के मुबारक मौके पर माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का पाटलिपुत्र की पावन धरती पर 10 सर्कुलर रोड पर आयोजित दावते इफ्तार में हार्दिक स्वागत है। तुम राम कहो, वो रहीम कहें,⁰दोनों की ग़रज़ अल्लाह से है।⁰तुम दीन कहो, वो धर्म कहें,⁰मंशा तो उसी की राह से है। pic.twitter.com/tZpV9DOHVP
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 21, 2022
अमित साह शुक्रवार को नहीं शनिवार को आयेंगे पटना
मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री अमित साह के कार्यक्रम मे बदलाव हो गया है. पहले वो शुक्रवार की शाम पटना पहुंचने वाले थे. लेकिन उनके तय कार्यक्रम में बदलाव हुआ है और वह 22 की जगह अब 23 तारीख को पटना पहुंच रहे हैं. पटना एयरपोर्ट से वह सीधे आरा के लिए रवाना होंगे.
small sailboat types https://twitter.com/smallsailboat_
boat interior restoration https://medium.com/@bouchardju35/boat-interior-restoration-best-designs-45b638bcb2c1