कोलकाता: पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है और विधान सभा की 30 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच नंदीग्राम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के काफिले पर हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक शुवेंदु अधिकारी के काफिले पर पथराव किया गया, जिससे काफिले में मौजूद कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम के कमालपुर में बूथ संख्या 170 के पास मीडिया कर्मियों के वाहन पर हमला किया गया.
शुवेंदु अधिकारी ने लगाया जंगलराज का आरोप
हमले के बाद बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने पश्चिम बंगाल में जंगलराज का आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) बांग्लादेश के नारे लगाकर जीत हासिल करना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘ये पाकिस्तानियों का काम है, ‘जय बंगला’ बांग्लादेश का नारा है. उस बूथ पर एक विशेष समुदाय के मतदाता हैं, जो ऐसा कर रहे हैं.’
West Bengal: Vehicle of media personnel attacked near booth number 170 in Kamalpur, Nandigram.
"These are work of Pakistanis, 'Jay Bangla' is a slogan from Bangladesh. There are voters from a particular community at that booth who are doing this," says BJP's Suvendu Adhikari pic.twitter.com/gMsENDDnA5— ANI (@ANI) April 1, 2021
बंगाल के 4 जिलों की 30 सीटों पर मतदान
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा. दूसरे चरण में 4 जिलों की 30 सीटों पर 191 प्रत्याशी मैदान में हैं. पश्चिम मेदिनीपुर की 9 सीटों, बांकुड़ा की 8, दक्षिण 24 परगना की 4 और पूर्व मेदिनीपुर की 9 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने सभी 10,620 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है और केंद्रीय बलों की करीब 651 कंपनियों को तैनात किया गया है.
नंदीग्राम में ममता बनर्जी-शुवेंदु अधिकारी की टक्कर
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) के दूसरे चरण में सबकी नजरें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकी है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ उनके पूर्व सहयोगी और बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) मैदान में हैं.
Input : Zee News