आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. जिसमे लंबी तनातनी के बाद आखिरकार सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष बने रहने पर सहमति जताई है। सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। सोनिया गांधी एक साल तक पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनीं रहेंगी। गौरतलब है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पद छोड़ने की पेशकश की थी और कहा कि सीडब्ल्यूसी नया अध्यक्ष चुनने के लिए प्रक्रिया आरंभ करे।
बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की थी. सोनिया गांधी की तरफ से अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनसे अभी पद पर रहने का आग्रह किया है. वहीं, सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में राहुल गांधी ने कहा है कि सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं से जवाब मांगा जाएगा. ज्ञात हो की कल सोनिया गांधी को 23 वरिष्ठ नेताओं की ओर से पत्र लिखा गया था. इस पत्र में कांग्रेस नेताओं ने जमीनी स्तर पर सक्रिय अध्यक्ष बनाने और संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की मांग की थी.