बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के एक माननीय को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. अक्सर विवादों में रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उफ गोपाल मंडल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. दरअसल, उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह राजेंद्रनगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Rajendra Nagar-New Delhi Rajdhani Express) में चड्डी और बनियान में घूमते हुए दिख रहे हैं. चलती ट्रेन में उनकी इस हरकत पर आपत्ति जताने पर उन्होंने कथित तौर पर एक यात्री से गाली-गलौज तक कर डाली. हालात बिगड़ने पर RPF को हस्तक्षेप करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के ए-1 कोच में जदयू के भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को अंडरवियर में टहलने पर यात्री का विरोध झेलना पड़ा. ट्रेन जैसे ही पटना से चली विधायक अपने कपड़े उतारकर अंडरवियर में आ गए. इसके बाद वह इसी हाल में वह टॉयलेट की तरफ जाने लगे. विधायक का बोगी में इस तरह घूमना साथ में यात्रा कर रहे एक यात्री को नागवार गुजरा. जब पैसेंजर ने मना किया तो विधायक रौब जताने लगे. देखते ही देखेते दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और झड़प होने लगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री प्रह्लाद पासवान ने किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की है. बता दें कि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने अलग-अलग कारनामों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर अवैध रूप से रुपयों की उगाही करने का गंभीर आरोप लगाया था. फिर कुछ दिनों बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री को आई लव यू कह दिया था.
Source: News18
ai セックス ドール シリコーンのダッチワイフとの性的関係に従事することはどのように思われますか?
ダッチワイフ
ในฐานะแพลตฟอร์มการพนันที่มีประสบการณ์ยาวนานหลายปี fun88 มุ่งมั่นที่จะมอบประสบการณ์การพนันออนไลน์ที่ปลอดภัย ยุติธรรม และน่าตื่นเต้นแก่ผู้เล่น.fun88 มือถือ