मुजफ्फरपुर। इण्डिया गठबंधन के द्वारा जिला समाहरणालय परिसर मे संसद से विपक्ष के 146 सांसदो के निष्कासन के विरोध मे धरना-प्रदर्शन किया गया । कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा केन्द्र सरकार सवालो से बचने के लिये सदन से विपक्षी संसदो को निष्कासित कर तानाशाही चेहरा दिखाते हुये लोकतंत्र की हत्या कर रही है । उन्होने कहा अब से पहले दो बार संसद पर हमले हुए। दोनो सरकारो ने जिम्मेवारी से सदन मे जवाब दिया। पहली बार तत्कालीन गृहमंत्री गुलजारी लाल नंदा ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया। दूसरी बार वाजपेयी सरकार मे गृहमंत्री लालकृष्ण आडवानी ने जवाब दिया पर वर्तमान सरकार जवाब देने के बदले सवाल पुछने वाले पर ऐसे हमलावर है, जैसे उसकी सरकार की नीति इस हमले का कारण है।
राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि सांसद को संसद मे सवाल करने से रोकना लोकतंत्र पर हमला है। यह सीघा जनादेश पर हमला है और हमलोग प्रजातंत्र के रक्षा हेतु एकजुट होकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे। जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह ने कहा वर्तमान मे लोकतंत्र की रक्षा के लिये दूसरी आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही है। संसद जब आवारा हो जाती तो सड़क मात्र एक विकल्प है और इस लड़ाई में हमे गाँधी जी, नेहरूजी, पटेलजी जैसा नेतृत्व तो प्राप्त नही है, पर अपनी एकजुटता से हम इसे जनआन्दोलन का स्वरूप देंगे।
बाद में इण्डिया गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाघिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। धरना प्रर्दशन मे गायघाट विधायक निरंजन राय, शंभू सिंह, चन्देश्वर यादव, सुधीर यादव, शंकर यादव, पृथ्वीनाथ राय, तुलसी राय, डाँ विनोद यादव, चन्देश्वर प्रसाद चौघरी, राई शाहिद इकबाल मुन्ना, शत्रुघ्न सहनी,अनुपम कुमार, श्याम कल्याण, लोकक्रांति यादव, प्रो अजय प्रसाद, कौशल किशोर चौधरी, मो ताज गुलाम, विकास सहनी, नीरज कुमार, अशोक चौधरी, मोजक्कीर रहमान, पं मधुसूदन झा, केदार पटेल, बबलु कुशवाहा, उमाशंकर सहनी आदी सैकड़ो इण्डिया गठबंधन के कार्यकर्ता शामिल थे ।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://www.binance.com/da-DK/register?ref=V2H9AFPY
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.