पटना. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले फेज के उम्मीदवारों की घोषणा प्लुरलस पार्टी के द्वारा कर दी गई है. जिसमे 40 उम्मीदवारों के नामो की घोषणा की गई है और कहा गया है बाकि बची सीटों पे भी जल्द ही उम्मीदवारों की घोसणा की जाएगी. आपको बता दे की प्लुरलस पार्टी बिहार विधानसभा की सभी (243) सीटों पे चुनाव लड़ेगी. दिलचस्प बात ये है की प्लुरलस पार्टी की और से जारी की गई सभी उम्मीदवारों की जाती (caste) की जगह उनका व्यवसाय (profession) दिया गया है. तो धर्म (religious) की जगह बिहारी बताया गया है !