दरभंगा: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को फिलहाल पटना नहीं लाया जाएगा. पटना नहीं लाए जाने का कारण कोई प्रशासनिक अड़चन नहीं बल्कि खुद पप्पू यादव हैं. वो पटना नहीं आने की बात पर अड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, ” मेरी कमर में दर्द है. यहां भी मैं बेहतर हूं. पटना अभी नहीं जाऊंगा, कुछ दिनों बाद भेज दें.” पप्पू यादव की जिद और हालत को देखते हुए डीएमसीएच की मेडिकल टीम ने पप्पू यादव का पटना जाना रद्द कर दिया.

पत्र लिखकर कही ये बात

इधर, ये खबर पूरे जिले में आग की तरह फैल गई है. डीएमसीएच में जिला प्रसाशन के अधिकारियों और पत्रकारों का जमावड़ा लगा हुआ है. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने डीएमसीएच अधीक्षक मणिभूषण शर्मा को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा कि मुझे पटना नहीं जाना. पटना भेजने पर अगर मेरी जान जाएगी तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा.

इस बाबत पूर्व सांसद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, जिसमें कहा गया, ” दरभंगा जिला प्रशासन अपने आका के इशारे पर डॉक्टर बन गया है. डीएमसीएच के डॉक्टर मेरा समुचित उपचार करना चाहते हैं, तो दरभंगा जिला प्रशासन हस्तक्षेप कर रहा है. डॉक्टर सीटी स्कैन, एमआरआई कराना चाहते हैं, तो इसे बाधित कर रहा है. वह मुझे प्रताड़ित कर मेरी जिंदगी और स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है.”

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *