मुजफ्फरपुर- बिहार भाजपा का कमान संभालने के बाद पहली बार मुजफ्फरपुर शहर पंहुचे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया । भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में शहर की सीमा से सटे मेडिकल ओवरब्रिज के समीप जिला भाजपा ने आगवाणी की। इस क्रम में शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह से अभिनंदन किया.

मिठनपुरा स्थित आम्रपाली औडिटोरियम के सभागार में आयोजित वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान सह सम्मेलन कार्यक्रम में पंहुचे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने शौल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और बाबा गरीबनाथ का प्रतिक चिन्ह भेंट की। पुषांजलि, वंदेमातरम सामूहिक गाण व दीप प्रज्वलन से आरंभ हुए कार्यक्रम में जनसंघ काल एवं पार्टी के स्थापना काल से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता का शौल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया और उनका आशीर्वाद ले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता का सम्मान ही हमारा सम्मान है आज जिन कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या, समर्पण व निष्ठा के दम पर आज पार्टी की मजबूत इमारत खड़ी है वैसे कार्यकर्ताओं का जीवन संघर्ष की राह में निरंतर हमें उर्जा देगी और हमारा मार्गदर्शन करेगा।

इस दौरान अपने संबोधन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उन्होंने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में इस वक्त जो सरकार है, वह उलट पुलटिस की सरकार है, कब पलटी मारेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं दे सकता है. उन्होंने कहा कि इस सरकार की नियत बिल्कुल अच्छी नही है और नीति भी कुछ ऐसे ही है। उन्होंने कहा कि 2024 आते-आते जदयू में कोई नहीं बचेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य कानून का राज कहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार अपराधियों के दम पर चुनाव में जीत दर्ज करना चाहती है। कानून में लाया गया संसोधन इसी ओर इशारा कर रहा है। उन्होंने शराबबंदी के नाम पर राज्य की आर्थिक स्थिति खराब होने और जहरीली शराब से होने वाले मौत का जिम्मेदार नीतीश कुमार को ठहराया। 2013 में जो नीतीश कुमार सत्ता हनक से चलाते थे, वो सिर्फ कभी इधर तो कभी इधर पलटी मारकर सरकार बचाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में न तो लॉ एंड ऑर्डर बचा है और न ही शराबबंदी है।

एक फिल्म का संदर्भ लेते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार टोटली मेमोरी लौस हो चुके हैं. गजनी फिल्म के अभिनेता की तरह भूलने की आदत हो गई है। जदयू में लव-कुश का कोई स्थान नहीं है। आने वाले लोकसभा चुनाव एवं 2025 के चुनाव में यही लव-कुश समाज बिहार में जदयू का सुपड़ा साफ कर देगी।

इस अवसर पर जदयू सहित विभिन्न दलों के नेता पार्टी में शामिल हुए। इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने स्थानीय गौशाला रोड स्थित महथा कोठी में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष राशी खत्री के आवास पर भोजन उपरांत जिला पदाधिकारी एवं जिला कोर कमिटी की बैठक में प्रधानमंत्री के मन की बात 100 वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने पर मंत्रणा की और संगठनात्मक मजबूती हेतु आवश्यक निर्देश दिया।

इस क्रम में उन्होने प्रस्तावित कार्यक्रम कमल पुष्प दिवाल लेखन के तहत दिवाल पर कमल का निशान बनाया।
इसी क्रम में वे बाबा गरीबनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर साईकिल यात्रा कर स्थानीय जूरन छपरा स्थित जिला कार्यालय पंहुचे और कार्यालय निरिक्षण कर वापस पटना लौट गए ।

इस दौरान सांसद अजय निषाद, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, अजीत कुमार, विधायक अशोक कुमार सिंह, डाo अरूण कुमार सिंह, केदार गुप्ता जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव, जिला के पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष प्रकोष्ठ के संयोजक मंडल अध्यक्ष सहित जिला, मंडल एवं शक्तिकेन्द्र स्तर के सैंकड़ो पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

36 thoughts on “नीतीश कुमार टोटली मेमोरी लौस हो चुके हैं, गजनी के आमिर खान हो गए है मुख्यमंत्री – सम्राट चौधरी”
  1. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across. Seo Hizmeti Skype : live:by_umut

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *