मुजफ्फरपुर, जिले मे अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन कही ना कही किसी की हत्या, यां गोलीबारी की घटना हो रही है. रविवार को एक बार फिर से अहियापुर थाना क्षेत्र मे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की खबर के बाद पुरे इलाके मे हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही वारदात स्थल पर पहुंच कर पुलिस छानबीन मे जुट गई है।

मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम घाट के समीप का है. जँहा शहर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रामजी प्रसाद की प्रॉपर्टी देखरेख करने वाले सुरक्षा गार्ड के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक गार्ड की पहचान सदर थाना क्षेत्र के खरौना निवासी 48 वर्षीय सुरेश पासवान के रूप में हुई है । मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर के जमीन की सुरक्षा के लिए दो गार्ड रखे गए थे. दोनों एक साथ एक रूम में सोते थे. इसी दौरान सुबह-सुबह जब लोग उस तरफ जा रहे थे तो किसी ने दरवाजा खुला हुआ देखा और कोई गार्ड नजर नहीं आया. कमरे में झांक कर देखा तो खून से लथपथ एक सुरक्षा गार्ड का डेड बॉडी पड़ा हुआ था. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच पड़ताल शुरू की तो देखा कि सुरक्षा गार्ड की सिर में गोली लगी है. वही दूसरा सुरक्षा गार्ड गायब मिला. घटना की सूचना पर आनन-फानन में पहुंचा नगर डीएसपी अहियापुर पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है और पूरे घटना की तहकीकात शुरू कर दी है. घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. डीएसपी ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी होगी और मामले का खुलासा किया जाएगा।