मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शराबबंदी की आड़ में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। चौधरी ने कहा कि शराबबंदी के बावजूद घर-घर दारू पहुंच रही है। शराब की होम डिलीवरी का पैसा सीएम नीतीश के पास जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि जेडीयू के खाते में अवैध शराब बिक्री के जरिए 10 हजार करोड़ रुपये जमा हुए हैं। उन्होंने बड़े घोटाले की आशंका जाहिर की है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दो दिन पहले एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज घर-घर तक शराब पहुंच रही है। दारू की होम डिलीवरी हो रही है। होम डिलीवरी के जरिए सीएम नीतीश कुमार को पैसा जा रहा है। जेडीयू 10 हजार करोड़ रुपये का घोटाला कर रही है।
सम्राट ने कहा कि शराब माफिया से दारू की बिक्री करवाई जा रही है, इसमें प्रशासन की भी मिलीभगत है। इससे जो पैसा आ रहा है वो सारा जेडीयू के खाते में जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब कुटिया में जाने वाले हैं। इसलिए पहले से सब व्यवस्था कर रहे हैं। सम्राट चौधरी ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी बिहार की 40 में से 40 सीटें जीतेगी। लालू को सीएम बनाया, नीतीश को पांच बार सीएम बनाया। बीजेपी का कंधा टूट चुका है। अब किसी को कंधे पर नहीं बैठाना है।
सम्राट चौधरी के इस बयान से बिहार का सियासी पारा गर्म हो गया है। जेडीयू ने इन आरोपों को निराधार बताया है। जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सम्राट जो आरोप लगा रहे हैं वो काल्पनिक हैं। अगर उनके पास कोई तथ्य है तो सामने लाएं।
Source : Hindustan