मुजफ्फरपुर, शहरवासियों को जलजमाव की पीड़ा से मुक्ति दिलाने के लिए शहर के विभिन्न वार्डों से होकर गुजरने वाले फरदो नाले की पूर्ण उड़ाही की जा रही हैै। उड़ाही का काम निविदा के माध्यम से बहाल निजी एजेंसी कर रही है। एजेंसी एक माह से आधुनिक मशीनों की मदद से उड़ाही के काम में लगी है। इधर, दो दिन पूर्व नगर भवन में हुई बोर्ड की बैठक में नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, महापौर ई. राकेश कुमार एवं कई पार्षदों ने नाले की उड़ाही को लेकर सवाल करते हुए नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय को कठघरे में खड़ा कर दिया था।
नगर विधायक ने बैठक में आरोप लगाया था कि बिना प्रशासनिक स्वीकृति के फरदो नाले की उड़ाही निविदा के माध्यम से कराई जा रही है। निविदा निकालने से पूर्व किसी की अनुमति नहीं ली गई। इसकी जांच होनी चाहिए। महापौर ने भी उनकी बातों का समर्थन किया। विधायक के आरोप पर उप महापौर समेत अधिकांश पार्षद मौन रहे। स्मार्ट सिटी के कार्यक्रम से बाहर गए नगर आयुक्त बैठक में शामिल नहीं थे। लौटने के बाद उन्होंने नाले की उड़ाही पर सवाल खड़े करने वालों को आईना दिखाया है।
नगर आयुक्त ने महापौर, उपमहापौर के पत्र समेत अन्य दस्तावेज को प्रस्तुत कर कहा है कि निगम हित में कराए जा रहे कार्य जो कि महापौर, उपमहापौर, स्टैंङ्क्षडग और बोर्ड सभी की अनुमति के बाद किया जा रहा, उस पर निजी कारण से विवाद उत्पन्न करना अनुचित है। कहा कि कार्यादेश देते समय भी महापौर को सूचित किया गया। एक माह तक कोई आपत्ति नहीं की गई। काम आधा पूर्ण होने के बाद, अनावश्यक विवाद उत्पन्न किया जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि निजी स्वार्थ की पूर्ति नहीं होने के कारण किया जा रहा है। इसे विभाग के संज्ञान में लाया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।
तीन दशक से शहर के विकास में बाधा डाल रहे विधायक
मुजफ्फरपुर : वार्ड 46 के पार्षद एवं महापौर पद के उम्मीदवार रहे नंद कुमार प्रसाद साह ने कहा है कि शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने को फरदो नाले की सफाई का कार्य प्रशंसनीय एवं उचित है। पिछले तीन दशक से मुजफ्फरपुर नगर निगम पर कुंडली मारकर बैठे और लगातार अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे वर्तमान नगर विधायक तथा उनके द्वारा बनाए गए किसी भी बोर्ड में पदस्थापित किसी भी वरीय पदाधिकारी ने इस जटिल समस्या का निदान निकालने का साहस नहीं किया। अब जब कोई पदाधिकारी ऐसा कर रहा है तो बेवजह विवाद खड़ा कर विधायक कार्य में रोड़ा अटकाने का कार्य कर रहे हैं।
इनपुट : जागरण