पटना. बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर एनडीए (NDA) की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. लगातार सहयोगी पार्टियां सीटों की मांग कर रही हैं. बिहार में एनडीए के घटक वीआईपी (VIP) के मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने तो यहा तक कह दिया है कि विधान परिषद का चुनाव (Bihar MLC Elections) में हमें मिल बांटकर लड़ने की जरूरत है. अगर गठबंधन में जगह नहीं मिलती है तो हम सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और हमारी तैयारी पूरी है. सोमवार को पटना में कर्पूरी जयंती समारोह में मुकेश सहनी ने एलान किया कि अगर उन्हें सीट नहीं मिलती है तो विधान परिषद की 24 सीटों पर वो अपने बलबूते चुनाव लड़ेंगे.
मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भी समर्थन किया और यह बताया कि हम सभी नीतीश कुमार के साथ हैं. जातीय जनगणना को लेकर भी हम सभी लगातार मांग कर रहे हैं. सहनी ने गठबंधन से अलग होने के सवाल पर कहा कि 2025 तक हमारा गठबंधन है. लालूवाद और उनकी तारीफ पर मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा विचार जब मिल जाएगा तब हम एक हो जाएंगे लेकिन अभी हम एनडीए के पार्ट हैं.
सोमवार को पटना में वीआईपी पार्टी की ओर से कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. मंत्री मुकेश सहनी ने अपने आवास पर कर्पूरी ठाकुर की 15 फिट उंची प्रतिमा का आनावरण भी किया. सहनी ने यह बताया कि कर्पूरी जयंती पर कर्पूरी फार्मूला को बढ़ाया जाए. आरक्षण 10% और बढ़ाया जाए. मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी लगातार मांग रही है कि अतिपिछड़ा समाज के जनसंख्या को देखते हुए उनके लिए काम किया जाये. मुकेश सहनी ने इस दौरान कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की भी मांग केंद्र की सरकार से की.
Source : News18
geinoutime.com
실은… 이 세상에서 그 누구도 억지로 가도록 할 수는 없다.
geinoutime.com
무빈은 황급히 탄핵기념비를 집어 들었고, 갑자기 얼굴이 창백해졌다.
ラブドール 熟女 ホットディール142cm小さな胸のアイアンテックセックス人形あなたの共犯者が身体的に機能不全の場合排他的巨大なレギュラーおっぱい人形は鋭い乳首と組み合わせた元気いっぱいのおっぱいでいっぱいのセックスを愛しています