पटना, कल तक राजद के गुणगान करने वाले मुकेश सहनी ने अचानक से महागठबंधन से नाता तोड़ लिया. दरअसल कल महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस मे वीआईपी पार्टी की सीटों की चर्चा ना करने पे बौखलाए मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे ही हंगामा मचा दिया. अपनी बारी आने पे उन्होंने एक दम से सुर बदलते हुए कहा की पीठ मे छुरा घोपने का कार्य किया गया है. विकासशील इंसान पार्टी महागठबंधन से अलग हो रही है. और आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने तेजस्वी यादव पे गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा की राजद में टिकट की बिक्री हो रही है और बिस्कॉमान में खुली है दुकान.
आगे उन्होंने कहा की लालू प्रसाद यादव जी की विचारधारा और महागठबंधन का सम्मान करते हुए हम महागठबंधन में शामिल हुए थे, और माननीय तेजस्वी यादव जी ने भी हमें बड़ा भाई कहा और अपने साथ बिठाया। जहां हम बुलाते, वहां आकर मीटिंग करते थे। वो स्वयं हमारे साथ गठबंधन को आगे आयें, हालांकि लोकसभा चुनाव में भी हमारे साथ छल-प्रपंच रचा गया। जो सीट मुझे नहीं चाहिये थी, उसे जबरदस्ती थोप दिया गया। तैयारी करवाकर दरभंगा की सीट से वंचित रखा गया। हमें मधुबनी की सीट नहीं चाहिये थी, फिर भी दिया गया। हम चुप रहे, और उन्होंने अपना उम्मीदवार भी दिया, जबकि हमारा उम्मीदवार कोई और था। उसपर भी हमने सहमति जता दी और उन्हें चुनाव लड़वाया। हम मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट नहीं लेना चाहते थे, हमें वो भी दे दिया गया, जिसका परिणाम आप सब ने भी देखा। बावजूद इसके हम महागठबंधन में बने रहे और उन्हीं के साथ आगे बढ़ने का निर्णय लिया।
मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को उन्होंने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। महागठबंधन में होते हुए, महागठबंधन की एक पार्टी के उम्मीदवार को तोड़कर अपने साथ मिला लेना कहां तक सही है ? बिहार विधानसभा उपचुनाव में तय हो चुका था कि सभी पार्टियां एक-एक सीट पर लड़ेगी, सब तैयारी कर चुके थे। ऐन वक्त पर इनका आदेश आता है कि चारों सीट से हमें दे दीजिए, हम अकेले चुनाव लड़ेंगे, आप सब हमें समर्थन दिजीये। हमने वहां इन्हें टोका कि आपने यही बात तीन महीने पहले क्यों नहीं कही? हम अपने लोगों को तैयारी करवा चुके थे। तब मैंने यह साफ तौर पर कह दिया था यह सन ऑफ मल्लाह किसी के पीछे चलने वाला नहीं है। मैं अकेले अपने मल्लाह समाज और अति पिछड़ा समाज के लिए लड़ सकता हूं और उन्हें उनका हक दिला सकता हूं।
हम इनसे एक सीट पर भी समझौता नहीं किया, और अकेले लड़ने का निर्णय लिया। और हम अकेले सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा लड़े और मात्र एक साल पुरानी पार्टी 15% वोट लेकर आयी, और उसी के दम पर राजद विजयी हुआ। वहीं से इन्होंने एक षड्यंत्र रचना शुरू किया, क्योंकि इन्हें लगने लगा था कि हमारे पास एक वोट बैंक है, मल्लाह और अति पिछड़ों का समर्थन है। हमारे साथ आये और समय-दर-समय सारी गतिविधियों में साथ रहे ताकि समय आने पर धोखा दे सकें। बिहार की जनता गवाह है जितना इनके परिवार ने उनका साथ नहीं दिया, उतना हमने दिया। कल भी सारी बातें तय हो चुकी थी। दो दिन पहले पार्टी में शामिल होने वाली पार्टियों को सीट मिल जाती है और हमें वेटिंग लिस्ट में डाल दिया जाता है।
जब-जब उन्होंने मुझे बड़ा भाई कहां मैंने उन्हें छोटा भाई माना। मैंने सोचा मैं की उंगली पकड़ कर इन्हें सीएम रास्ते पर ले कर चलूंगा। पर उनके मन में कुछ और था। आप सब ने भी देखा है कि उन्हें बिहार के युवाओं से कितनी एलर्जी है। उन्हें डर लगता है। सबसे पहले वो कन्हैया जी से डर गये, फिर चिराग जी उनकी आंखों में चुभने लगे और अब उनकी आंखों की किरकिरी ये सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी है। खैर जिसे स्वयं अपने भाई से समस्या हो, वो अन्य युवाओं के बारे में क्या सोचेगा।
सबसे पहले दलित के बेटे जीतन राम मांझी ने एक मांग रखी थी, को-ऑर्डिनेशन कमिटी की। ताकि जो निर्णय हो, सबके बीच, सबकी सहमति से हो। पर उनके मन में पहले से ही था कि हमें लोगों के साथ छल करना है। वन-टू-वन बात करना है, ताकि किसी बात से कभी भी मुकर जायें।आपने भी देखा कैसे जीतन राम मांझी को अपमानित कर बाहर निकाला गया। जब उपेंद्र कुशवाहा जी केंद्र में मंत्री थे, तो झूठे वादे के उन्हें अपने साथ मिला लिया और फिर अपने घर लाने के बाद पिछड़े के बेटे को धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया। आप लोगों के सामने सब कुछ प्रत्यक्ष है। और फिर मेरे साथ भी उन्होंने इसी की शुरुआत कर दी थी। हमारी ताकत को वो अपनी शर्तों पर इस्तेमाल करना चाह रहे थे, पर अब ऐसा नहीं होने वाला।
मुकेश सहनी ने कहा कि आज शाम तक हम एक मोर्चा बनाने की कोशिश में है,जिसका हिस्सा हम हो सकते हैं,नही तो फिर 243 सीटों पर चुनाव लडेंगे,कल सुबह इसकी घोषणा कर देंगे.सूत्रों की माने तो मुकेश की लगातार उपेन्द्र कुशवाहा और पप्पू यादव से बात हो रही है !
izmir tempo haber sitesi teknoloji bilim sanat kripto bitcoin borsa haberleri
1xbet giriş adresi
İzmir haber
London Gov Uk Facts and figures: patents, trade marks, designs and hearings: 2024 List Pagee
Serhat Bozlak And manages this global trade site to provide access to ITA information on promoting trade and izmir and london seo agency trade systems..
GHS is a leading digital transformation organization that also offers marketing services. GHS was founded in Sweden
At linktiy’s 2024 Local Business Summit Gaming tech Bitcoin systems future tech
okuyoruz.com.tr haber yazilim tasarim medya ingiltere ve medya israil filistin haberleri
harika pornoları Hemen İzlemeye Başla
Türkiye bitcoin melbet giris adresi ile hemen tether usdt coin listesi için ücretsiz bonus ve kazanan sistemlerin basında gelir.
Lineer rulmanlar, makine ve otomasyon sistemlerinde doğrusal hareketleri sağlayan kritik bileşenlerdir.
Porno Yıldızlarını web sitemizden Takip Edebilirsiniz.
Lüks Bir Villada Anal Seks İçin Baştan Çıkarılan Ateşli Bir Sarışın izlemek için tıkla.
lifeinsurancequotem.co.uk systems united kingdom list 2024 search list
ücretsiz porno izle yazarak ulaş ve sikiş seyret.
Türk porno videolarına göz at. Hemen tüm Türk porno videolarını ve sikiş filmleri izlemeyi kaçırma
AmeriHealth Caritas Next provides a selection of high-quality health plans tailored to each member’s specific needs.