पटना। पिछले साल संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव की 240 सीटों पर महागठबंधन में साथ-साथ रहे राजद-कांग्रेस दो सीट पर अलग-अलग हो गए। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की हरी झंडी मिलने के बाद पार्टी ने रविवार को कुश्वेश्वरस्थान और तारपुर के लिए अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया।

कुश्वेश्वरस्थान से गणेश भारती को तो तारापुर से अरुण कुमार साह को उम्मीदवार बनाया गया है। राजद के प्रत्याशी घोषित करने पर महागठबंधन में साथी कांग्रेस ने आपत्ति जाहिर की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि हमारा तारापुर को लेकर विवाद नहीं था मगर कुश्वेश्वरस्थान कांग्रेस की सीट है। पार्टी ने कहा है कि वह कुश्वेश्वरस्थान और तारापुर में अपना प्रत्याशी उतारेगी। वहीं महागठबंधन से अलग होने के सवाल पर बिहार के नेताओं ने कहा कि यह निर्णय सोनिया और राहुल गांधी लेंगे।

बिहार विधानमंडल के नेता अजित शर्मा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि कुश्वेश्वरस्थान पर पिछली बार कांग्रेस मात्र 7222 सीट से पराजित हुई थी। तारापुर में राजद के प्रत्याशी को 7225 वोट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में राजद की सीट होने के कारण हमने तारापुर के लिए दावा नहीं किया था। उन्होंने कहा कि राजद को भी कुश्वेश्वरस्थान के लिए प्रत्याशी नहीं घोषित करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हमने कुश्वेश्वरस्थान और तारापुर के लिए उम्मीदवार तय कर लिया है। नाम का एलान सोमवार को कर दिया जाएगा। कांग्रेस ने कहा कि राजद का प्रत्याशी घोषित करना सही नहीं है। इस विषय में प्रदेश के नेताओं से बातचीत चल रही है। आगे का फैसला सोनिया गांधी और राहुल गांधी लेंगे।

इनपुट : जागरण

7 thoughts on “बिहार मे टूटा महागठबंधन! उपचुनाव मे लालू के राजद के खिलाफ सोनिया उतारेगी कांग्रेस का उम्मीदवार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *