https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

बिहार विधानसभा चुनाव मे NDA से अलग होकर चुनाव लड़ रही लोजपा ने सबसे अधिक 22 टिकट भाजपा के बागियों को दिया है. इतनी अधिक सीटें किसी और दल के बागियों को किसी पार्टी ने नहीं दिया है. इन 22 में से 21 उम्मीदवार जदयू के खिलाफ मैदान में उतरे हैं तो वही एक उम्मीदवार बनियापुर से वीआईपी के खिलाफ है। चिराग पासवान ने पहले से ही एलान कर रखा है की भाजपा के खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। हालांकि छह सीटों पर लोजपा और भाजपा के खिलाफ दोस्ताना लड़ाई है !

पहले चरण के चुनाव मे बीजेपी के बागी नेता

(1). दिनारा से राजेंद्र सिंह,
(2). सासाराम से रामेश्वर चौरसिया,
(3). पालीगंज से उषा विद्यार्थी,
(4). झाझा से डॉ रवींद्र यादव,
(5).जहानाबाद से इन्दु कश्यप,
(6). घोषी से राकेश कुमार सिंह,
(7). संदेश से श्वेता सिंह
(8). अमरपुर से मृणाल शेखर

दूसरे चरण के चुनाव मे बीजेपी के बागी नेता

1). रघुनाथपुर से मनोज कुमार सिंह,
(2). जीरादेई से विनोद तिवारी,
(3). गौड़ाबौराम से राजीव कुमार ठाकुर,
(4). दरभंगा ग्रामीण से प्रदीप कुमार ठाकुर,
(5). महाराजगंज से कुमार देव रंजन सिंह,
(6). बनियापुर से तारकेश्वर सिंह,
(7). एकमा से कामेश्वर सिंह मुन्ना।
(8.) सुगौली से विजय प्रसाद गुप्ता,
(9). रानीगंज से परमानंद ऋषिदेव,
(10). अररिया से चंद्रशेखर सिंह बबन,
(11). कदवा से चंद्रभूषण ठाकुर,
(12). लौकहा से प्रमोद कुमार प्रियदर्शी,
(13). मधेपुरा से साकार सुरेश यादव
(14). बरारी से विभाषचंद्र चौधरी

अब देखना ये है की इन बागियों का चुनाव में क्या प्रदर्शन रहता है वैसे लोजपा के टिकट पर लड़ रहे भाजपा के बागियों मे कई ऐसे लोग है जो बीजेपी पार्टी मे बड़े पदों पर रहे हैं और लंबे समय से उनके साथ है। आपको बता दे की लोजपा बिहार चुनाव मे 136 सीटों पे अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे जिसमे से जिनमें दो का मखदुमपुर और फुलवारी में नामांकन रद हो गया। इस तरह अब 134 उम्मीदवार मैदान में हैं।

2 thoughts on “भाजपा के 21 बागी नेताओं को लोजपा ने उतारा जदयू के खिलाफ, कुछ सीटों पे भाजपा से दोस्ताना लड़ाई”
  1. La surveillance des téléphones portables est un moyen très efficace de vous aider à surveiller l’activité des téléphones portables de vos enfants ou de vos employés.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *